उत्सवछत्तीसगढ़न्यूजलोरमी

राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होंगी लोरमी की शेफाली…देश के 40 युवा लेखकों में सुमार…

शेफाली दास

शेफाली दास ने  जिला के साथ पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है ,वह 40 पीएम  लिखको में शामिल हैं,जिनको महामहिम राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू के हाथों सम्मान मिलेगा

हरिपथलोरमी– 16 फरवरी 40 पीएम  रचनाकारों में सुमार नगर की शेफाली दास महामहिम राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होंगी,वह अकेले जिले ही नही प्रदेश के युवा लिखकों पुरुस्कार प्राप्त होने वाली लेखक  है।

राष्ट्रपति के साथ युवा लेखक

नगर की शेफाली दास ने जिला के साथ पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है वह 40 पीएम रचनाकारों में शामिल हैं,जिनको महामहिम राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू के हाथों सम्मान मिलेगा।भारत की महामहिम  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा 40 पी.एम. युवा लेखकों में शामिल है।

शेफाली दास ने बताया कि देश के करीब आठ हजार युवा लेखन में हिस्सा लिए जिसमे देश के सर्वश्रेष्ठ 40 युवाओं को उत्तकृष्ट रचनाओं के चुना गया। शेफाली अकेले छत्तीसगढ़ के है,जिनको यह अवसर प्राप्त हुआ है। शेफाली छत्तीसगढ़ से चयनित एकमात्र उम्मीदवार थी,जो अपने लेखन कार्य मे निपुणता के साथ रचनाओं में दक्षता रखतीं है। उनकी काबिलियत पर यह सम्मान के साथ सुअवसर प्राप्त हुआ। उंन्होने बताया कि 10- 11 फरवरी को यह समारोह में 40 चयनित युवा लेखकों ने महामहिम राष्ट्रपति के साथ मुलाकात किये और उनके साथ टी पार्टी में शामिल हुये।

शेफाली दास

गौरतलब है कि शेफाली दास पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष स्वर्गीय योगेंद्र (छोटे राजा) एवं अंजना दास की पुत्री है। 

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम साहित्य एवार्ड योजना देश के युवा रचनाकार क्षेत्र में दक्षता रखने वाले युवाओं को उनके लेखन के आधार पर यह योजना चलाई जा रही है।

आने वाले दिनों में उक्त  पहल के परिपालन में शिक्षा मंत्रालय द्वारा भारत सरकार द्वारा सभी युवा लेखकों की पुस्तक का लॉन्च में  शामिल है। उसकी पुस्तक के लॉन्च के बाद, उसे पुनः राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाएगा। जिसे राष्ट्रीय पुस्तक प्राधिकरण भारत द्वारा आयोजित किया जाएगा।

error: Content is protected !!