CG Crime-PoliceNewsमुंगेली/लोरमीवनविभाग

पुलिस ने किया डिप्टी रेंजर को गिरफ्तार..दो दिन पहले घायवस्था में अस्पताल में था , भर्ती…

खुड़िया वन क्षेत्र में विवाद थमने का नाम नही ले रहा है! पहले डिप्टी रेंजर के खिलाफ ग्रामीणों ने मोर्चा खोलकर जमकर मारपीट किये।अब डिप्टी के पुराने मामले में गिरफ्तारी हुई।

हरिपथ-लोरमी 12 मई खुड़िया वनक्षेत्र अंतर्गत पदस्थ डिप्टी रेंजर प्रबल दुबे को जांच चल रही पुराने मामले में एक्ट्रोसिटी एक्ट में अपराध पंजीबद्व के तहत गिरफ्तार किया गया।

एसडीओपी माधुरी धीरही ने बताया कि 2 अप्रेल को ग्राम कारीडोंगरी में बतौर  चौकीदार पदस्थ भादुराम 42 वर्ष पिता रतिराम कोलाम ने अजाक थाने में डिप्टी रेंजर प्रबल 54 वर्ष पिता शांतिस्वरूप दुबे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया था,कि उसके साथ जातिगत गाली गलौज कर मारपीट किया था। इस मामले में एसडीओपी द्वारा जांच कर रहे थे।

मामले की जांच करते हुऐ एसडीओपी माधुरी धीरही ने 26 अप्रेल को धारा 41(ए) के तहत नोटिस जारी कर 15 दिवस के भीतर जवाब तलब किया था। जिसका जवाब तो दूर एसडीओपी कार्यालय में पहुँचा तक नही। 

रविवार को अस्पताल से डिप्टी रेंजर प्रबल दुबे  54 वर्ष पिता शांतिस्वरूप दुबे को छुट्टी होते ही उसके खिलाफ अपराध पंजीबद्ध के धारा 294,427, 3 (1),(ध) के तहत गिरफ्तार कर न्ययालय में प्रस्तुत कर न्याययिक रिमांड में भेजा गया। 

एसडीओपी माधुरी धीरही

एसडीओपी माधुरी धीरही ने बताया के 2 अप्रेल को चौकीदार भदुराम कोलाम के रिपोर्ट पर मामला जांच कर आज आरोपी प्रबल दुबे को गिरफ्तार न्याययिक रिमांड में भेजा जा रहा।

error: Content is protected !!