क्राईम /पुलिसन्यूजलोरमी

दैहिक शोषण के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल…

हरिपथ:लोरमी-28 अक्टूबर ग्राम गोड़खामम्ही के आरोपी ने नाबालिक को भगाकर दैहिक शोषण किया  पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए अप०क्र० 598/2025 धारा 137 (2) 87,64 (2) एम.65 (1) 351 (3) बीएनएस 6 पाक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया।

थाना प्रभारी अखिलेश वैष्णव प्रार्थी पीड़िता के पिता 23 अक्टूबर  को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिक अपृहता/पीडिता को ग्रांम गोंडखाम्ही के नीतेश कुमार साहू पिता श्रवण साहू द्वारा बहला फुसलाकर भगाकर ले जाकर पिडिता को नाबालिक जानते हुए पिडिता के साथ दैहिक शोषण किया है एवं किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देने कि रिपोर्ट पर कार्यवाही करते शीघ्र आरोपी को गिरफ्तार करने प्राप्त निर्देशन ममें आरोपी नितेश कुमार साहू पिता श्रवण कुमार उम्र 24 साल साकिन गोंड खाम्ही थाना लोरमी को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक सुदरलाल गोरले प्रभारी अधिकारी उप निरीक्षक, सत्येन्द्रपुरी गोस्वामी सहित स्टाफ  का भूमिका रहा।

error: Content is protected !!