
हरिपथ–लोरमी-16 मई मनियारी नदी बड़े पुल के पास पार्षद एवं ऑटो पार्ट्स व्यापारी सोहन डड़सेना के बॉडी में अज्ञात कारणों से आग लगने से तीन बाईक एक स्कूटी एवं 50 नग बाइक के टायर जलकर राख हो गया। पड़ोसियों की मदद से 2 घण्टे की कड़ी मसक्कत के बाद आग में काबू पाया गया।


मिली जानकारी के अनुसार 16 मई की तड़के 4 बजे ऑटो पार्ट्स व्यपारी एवं पार्षद के खुले बॉडी में प्रतिदिन के अनुसार रात में दुकान में मरम्मत के लिए 3 बाइक एवं स्कूटी सहित गैरेज से आये नए 50 नग टायर सहित अन्य मोटरसाइकिल के कलपुर्जे को बड़ी में रखकर सोने चले गए। देररात बाड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई जिसमे सभी समान धुंधु करते जलता रहा।


सजगता से बड़ा हादसा टला-सुबह पड़ोसी ने बताया कि उसके बाड़ी में भीषड आग लगी जिसमे बगल के खम्भे से निकले घरेलु कनेक्शन चपेट में आकर जल गया। ऑटो पार्ट्स सामग्री जलने से धुंआ दूर से दिख रहा था,जिसमे पड़ोसीयो की मदद से बड़ी मसक्त के बाद आग में पाया गया। पड़ोसियों की सजगता से आग फैलने से तत्काल मदद मिलने से आस पड़ोस की आग फैलने से रोका गया एवं बड़े हादसा टल गया।

गौरतलब है,की नगर पालिका का अग्निशमन बिगड़ा पड़ा है,नए वाहन के लिए प्रपोजल भेजा गया,जो जल्द मिलने की उम्मीद जता रहे है।


पार्षद सोहन डड़सेना ने बताया कि आग से उनके दुकान में मरम्मत के लिए आये तीन बाईक एक स्कूटी जल गए 50 नग नए टायर सहित अन्य मोटर सायकिल के कलपुर्जे जलकर राख हो गया। इससे उनको बड़ी आर्थिक क्षति हुई है। जिसकी थाने में सूचना दिए है।