अवैध भंडारणक्राइमन्यूजमुंगेली/लोरमीवनविभागवनांचल

वनविभाग ने दबिश: देकर 65 बंडल (2825 नग) बांस जप्त कर आरोपी के खिलाफ  प्रकरण किया दर्ज…

हरिपथ:लोरमी-22 सितंबर वन परिक्षेत्र के वनाचंल के सुदूर ग्राम टिंगीपुर में बांध के किनारे एक मकान में वनविभाग ने दबिश देकर दो मीटर साईज के 65 बंडल (2825 नग)बांस आरोपी के निवास जप्त कर वनाधिनियम के तहत कार्यवाही कर प्रकरण दर्ज किया है। बाँस का मूल्य लगभग 30 हजार बताई जा रही है।

वनपरिक्षेत्र अधिकारी क्रिस्फोर कुजूर ने  संक्षिप्त विवरण की मुखबीर द्वारा गोपनीय सूचना के आधार पर वनमण्डलाधिकारी अभिनव कुमार के निर्देशन एवं एसडीओ दशांश सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र लोरमी के वन स्टाफ द्वारा टिंगीपुर में जगदेव बांध के किनारे स्थित सुमिरन सिंह मरावी पिता  विश्राम सिंह मरावी  निवासी ग्राम टिंगीपुर के घर में अवैध रूप से संग्रहित दो मीटर साईज के बांस  के 65 बण्डल 2825 नग जप्त किया गया एवं विधिवत भारतीय वन अधिनियम के तहत

POR क्र०-15083/10 दिनांक – 21/09/2025 अपराधी का नाम- सुमिरन सिंह मरावी पिता  विश्वाम सिंह के बाड़ी से  साईज 2825 नग अपराध बांस 65 बण्डल 2मी० सा स्थल- टिंगीपुर के में अवैध संग्रहण करने पर आरोपी के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 1927 के तहत कार्यवाही कर प्रकरण दर्ज किया गया है। आगे भी इस तरह की कार्यवाही जारी रहेगी एवं वन माफियाओं की मनसूबे को नाकाम करेंगे।

कार्यवाही में सवित ध्रुव उप क्षेत्रपाल, तितरा सिंह वनरक्षक, रमेश यादव वनपाल एवं वन सुरक्षा श्रमिक सामिल रहे।

वनपरिक्षेत्र अधिकारी क्रिस्फोर कुजूर ने बताया कि 65 बंडल बांस जप्त कर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही किया गया है,जिसकी बाजार मूल्य लगभग 30 हजार होगी।

error: Content is protected !!