क्राईम /पुलिसन्यूजमुंगेली/जरहागांव

तेज रफ़्तार का कहर-अज्ञात वाहन के चपेट में आकर युवक की दर्दनाक मौत…पुलिस जांच में जुटी…

लापरवाह वाहन चालक के तेज रफ़्तार वाहन के कुचलने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामला विवेचना में लिया

हरिपथ- जरहागांव/मुंगेली– 9 मार्च अज्ञात वाहन चालक लापरवाही पूर्वक युवक को कुचलकर फरार हो गया। अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामला विवेचना में लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार रात्रि 9 बजे मृतक काम लौटकर घर जा रहा था।आयशा ट्रेडर्स के पास पहुचा था ।उसी वक्त एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया।

जरहागांव निवासी मृतक के भाई जो महामाया राईस मिल में मुनीम का काम करता है, उन्होंने पुलिस को बताया कि मेरी बुआ नन्दनी सोनी सोनी बरेला में अपने परिवार के साथ रहती है।नंदनी का 24 वर्षीय पुत्र दयाशंकर सोनी बबलू वेल्डिंग दुकान में काम करता था,रोजाना की तरह काम खत्म कर कुछ सामान लेकर घर वापस आ रहा थी अचानक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार कर फरार हो गया।

उक्त घटना के दौरान प्रत्यक्ष दर्शियों ने तत्काल जरहागांव पुलिस को सूचना दिया। सूचना पाकर तत्काल थाना प्रभारी नंदलाल पैकरा घटना स्थल पहुचा। सड़क पर लहूलुहान पड़े दयाशंकर सोनी को तत्काल जिला अस्पताल मुंगेली भेजा गया डॉक्टर ने निरीक्षण उपरान्त मृत घोषित कर दिया ।

थाना प्रभारी नन्दलाल पैकरा ने बताया कि मृतक कें परिजनो के कथन लेकर मर्ग कायम कर अज्ञात वाहन चालक की पतासाजी लगाई जा रही है।

error: Content is protected !!