संकुल समन्वयक की सेवानृवित्त होने पर ग्रामीणों एवं विद्यार्थियों के साथ शिक्षकों ने दिए विदाई.…

हरिपथ ◆ लोरमी ◆ 30 जून को ग्राम अखरार क्षेत्र के संकुल समन्वयक संकुल महेश गुप्ता के सेवानिवृत्त होने पर स्थानीय ग्रामीणों एवं शिक्षक, विद्यार्थियों ने विदाई समारोह का आयोजन कर पुष्प गुच्छ भेंट कर विदाई दिए। महेश कुमार गुप्ता (सी.ए.सी. अखरार) 62 वर्ष पूर्ण होने पर भावभीनी विदाई दिया गया।

इस अवसर् पर उन्होंने कहा कि शिक्षा शिक्षा एक ऐसा माध्यम है,जिसके ग्रहण करने अंधकार रूपी जीवन मे नया उजाला आता है। ये सेवा और समर्पण के साथ जागरूकता के लिये महत्व देता है। शिक्षा लोगो को नया रास्ता भी दिखता है,तो जीवन स्तर को नई ऊंचाई की ओर ले जाता है। मुझे गौरान्वित महशुस हो रहा है,की इस पुनीत कार्य से जुड़ा रहा। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि चंद्रकांत डड़सेना , विरेन्द्र गुप्ता , के.पी. डाहिरे , दिलीप जायसवाल, श्री के.पी. जायसवाल , महेश तिवारी , बसंत सिंह राजपूत , संतोष साहू , उमेद डड़सेना, गायत्री देवी जायसवाल, अनिता जायसवाल, कला देवी पटेल, कमलेश्वरी साहू, छात्र-छात्राये एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
