अवैध शराबक्राईम /पुलिसन्यूजबिलासपुर

दस लीटर अवैध महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार…

हरिपथ: बिलासपुर-24 नवम्बर थाना कोनी क्षेत्र में पुलिस ने आरोपी से कुल 10 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 2,000  को जप्त कर  आरोपी
भागीरथी पाटले पिता नारायण पाटले उम्र 43 वर्ष निवासी ग्राम अमतरा थाना कोनी जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ को अपराध क्रमांक 563/25
धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने मामले का विवरण बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा अवैध शराब का धंधा करने वाले एवं खरीदी बिक्री करने वालों के ऊपर पूर्ण अंकुश लगाने हेतु दिशा निर्देश दिए गया हैं जिसके अनुक्रम में दिनांक 23/11/2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति लच्छनपुर से कच्ची महुवा शराब लेकर ग्राम अमतरा की ओर आ रहा हैं सूचना तस्दीक व अग्रिम कार्यवाही हेतु वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर दिशानिर्देश प्राप्त कर ग्राम अमतरा नहर के पास घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ा गया जिसके कब्जे से 05- 05 लीटर के प्लास्टिक जरीकेन में कुल 10 लीटर कच्ची महुवा शराब मिला नाम पता पूछने पर भागीरथी पाटले पिता नारायण पाटले उम्र 43 वर्ष निवासी ग्राम अमतरा थाना कोनी जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ का रहने वाला बताया शराब रखने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं करने पर 10 लीटर अवैध हाथ भट्टी से निर्मित कच्ची महुआ शराब को समक्ष गवाहन जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया आरोपी भागवत पाटले का कृत्य 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर  न्यायालय पेश किया गया है।

error: Content is protected !!
Latest