क्राईम /पुलिसन्यूजमुंगेली

महिला की सुपारी लेकर हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने एमपी से किया गिरफ्तार…

हरिपथमुंगेलीएक महिला की सुपारी लेकर हत्या करने का प्रयास करने वाले 06 महीने से फरार अज्ञात आरोपी का किया गया पर्दाफाश कर एमपी डिंडौरी के समनापुर से  गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

पुलिस ने बताया कि  05.10.2024 को प्रार्थिया रितिका केशवानी पति स्व महेश केसवानी उम्र 45 साल निवासी शंकर वार्ड मुंगेली थाना सिटी कोतवाली मुंगेली की रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक घटना समय 04.10.2024 को रात्रि करीबन 8.10 बजे प्रार्थिया अपनी भाभी पूनम रूपवानी के साथ अपनी एक्टीवा से परिचित सूरज मंगलानी के घर से अपने घर आ रही थी। घटना स्थल ए.आर.सी. स्कूल मुंगेली के आगे पहुंची थी कि उसी समय एक अज्ञात व्यक्ति पुरानी मोटर सायकल में निली टी-शर्ट पहने चेहरे में नकाब बाधा हुआ आया और प्रार्थिया के गले को किसी धारदार वस्तु से मारा तो गले में गहरा चोट आया।

प्रार्थिया के लिखित रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली मुंगेली में अपराध क्रमांक 383/2024 धारा 118(1), 61(2), 109(1) बीएनएस अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक  भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  नवनीत कौर छाबड़ा व एसडीओपी  मयंक तिवारी के मार्गदर्शन पर अज्ञात फरार आरोपी के सम्बन्ध में लगातार पता तलाश करने सीसीटीवी फुटेज व सायबर सेल से तकनीकी साक्ष्य प्राप्त जानकारी के आधार पर सफलता मिली है।

मुखबीर सुचना पर 06 महीने से फरार आरोपी के संबंध में पता तलाश करने पर संदेही दिलीप रेलवानी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि 7-8 माह पूर्व इसके मामा का लडका राजकुमार निवासी समनापुर द्वारा मुझे अपने छोटे भाई महेश केसवानी की पत्नी रितिका केसवानी जो वर्तमान में अपने मायके मुंगेली मेें रहती है जिसकी हत्या करने हेतु सुपारी 5 लाख रूपये में सौदा कर अलग अलग तीन किस्तो में 1 लाख रूपये दिया और शेष राशि 4 लाख रूपये को मृतिका के हत्या के बाद देने बात होने पर आरोपी समनापुर (म.प्र.) से तीन बार मुंगेली आये और रितिका केसवानी के हत्या करने का मौका देख रहा था और दिनांक 4.10.2024 को रात्रि करीबन 8.00 बजे रायपुर रोड कॉलेज के सामने अपनी मोटर सायकल यमहा से नकाब पहनकर गया और रितिका केसवानी की हत्या करने के नियत से थर्माकोल कटर से उसके गले में मारकर चोट पहुंचाकर मौके से भाग गया एवं थर्माकोल कटर को नवागढ़ रोड ठक्कर बाबा वार्ड मुंगेली मोड के पास एवं अपने नकाब एवं गमछा को मुंगेली रोड के आगे नदी में फेंक कर अपने गांव वापस समनापुर (म.प्र.) चला जाना बताया तथा जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी दिलीप रेलवानी पिता किशन रेलवानी उम्र 27 साल निवासी वार्ड क्रमांक 17 स्मार्ट सिटी रोड नवीन सुपर मारकेेट के सामने नेहरू नगर बिलासपुर हाल मुकाम दुर्गा चौक के पास पटवारी लाईन समनापुर जिला डिडौरी (म.प्र.) को विधिवत गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल एवं थर्माकोल कटर (ब्लेड) को जप्त कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया।


संम्पूर्ण कार्यवाही मे उपनिरी. गिरिजाशंकर यादव थाना प्रभारी सिटी कोतवाली,  नोखेलाल कुर्रे, मनोज सिंह, रवि जांगड़े आरक्षक राहुल सिंह, योगेश यादव, रामकिशोर कश्यप, बसंत कुमार डाहिरे, रवि श्रीवास सामिल रहे।

error: Content is protected !!