छत्तीसगढ़न्यूजपुलिसमुंगेलीयातायातस्वास्थ्य

पांच  स्कूल बस अनफिट पाये जानेपरजब्त ” शिविर में 49 वाहन चालकों एवं परिचालकों का  स्वास्थ्य परीक्षण….

स्कूल बस की फिटनेस जांच और चालक व परिचालकों की स्वास्थ्य जांच हेतु शिविर आयोजित

हरिपथमुंगेली 28 जनवरी सड़क सुरक्षा अभियान अंतर्गत आज जिला मुख्यालय स्थित शासकीय एस.एन.जी कॉलेज मैदान में यातायात पुलिस, जिला परिवहन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से स्कूल वाहनों की फिटनेस जाॅच और वाहन चालकों व परिचालकों की स्वास्थ्य जाॅच हेतु शिविर आयोजित की गई।

जिला परिवहन अधिकारी असीम माथुर ने बताया कि शिविर में 05 स्कूल बस अनफिट पाये जाने पर जब्ती की कार्यवाही की गई। वहीं सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों को ताक में रखकर स्कूल वाहन संचालन करने वाले 04 संचालकों पर 14 हजार रूपये की चालानी कार्यवाही की गई। शिविर में 49 वाहन चालकों एवं परिचालकों का स्वास्थ्य जाॅच किया गया। जिसमें 04 लोगों में उच्च रक्तचाप तथा 02 लोगों में डायबिटीज एवं 01 में मोतियाबिंद के लक्षण पाये गये। जिन्हे आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श दिया गया।

गौरतलब है कि सड़क सुरक्षा अभियान अंतर्गत स्कूल बसों के फिटनेस जांच और चालक-परिचालकों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु शिविर का आयोजन किया गया। कलेक्टर के निर्देशानुसार आयोजित शिविर दौरान स्कूल वाहनों में अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था, प्राथमिक उपचार, बीमा वैधता, प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र आदि की जांच की गई।

इस अवसर पर परिवहन उपनिरीक्षक मनोहर लाल साहू, अनीश कुमार बघेल, अभिलाष सिंह, यातायात थाना प्रभारी यशवंत राजपूत एवं स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक दल उपस्थित रहें।

error: Content is protected !!