मुंगेली

आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ में 9 काम की गारंटी गिनाए…

हरिपथमुंगेली– 6 सितंबर आम आदमी पार्टी ने जिला में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केजरीवाल की छतीसगढ़ में 9 काम की गारंटी गिनाए। उनकी पार्टी की देश की राजधानी दिल्ली एवं पंजाब में सफलता पूर्वक सरकार ने आम से किये वायदे को पूर्ण कर रही,जिसमें गरीब तबके को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाई गई है।

उन्होंने ने बताया कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों ने जनता के साथ छल किया है यदि हम ग्रामीण जाकर देखें तो यथा स्थिति पता चलता है अर्थात ग्रामीण किस कंडीशन से जूझ रही है इसको छत्तीसगढ़ की सरकार बात नहीं पा रही है?

आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष दीपक ने बताया कि जब हमारी सरकार छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत से बनेगी तो हम बिजली बिल में 600 के ऊपर का चार्ज करेगी। स्वास्थ एवं स्कूल शिक्षा फ्री बस सेवा आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने छत्तीसगढ़ की जनता की हितों को रखते हुए 9 घोषणाएं की है।

उन्होंने ने बताया कर्मचारी वर्ग को गारंटी-भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़,एक फोन पर सरकारी कर्मचारी आपके घर आकर करने काम की गारंटी।
किसानों और आदिवासियो
के लिए गारंटी।
पुराना घरेलू बकाया बिल माफ
हर गांव व वार्ड में मोहल्ला क्लीनिक दवाइयां, टेस्ट और ऑपरेशन मुफ्त सभी सरकारी अस्पताल शानदार बनेगे।
300 यूनिट, 24 घंटे फ्री बिजली, नवम्बर तक के
स्वास्थ्य की गारंटी
बिजली की गारंटी
शिक्षा की गारंटी
हर बच्चे को अच्छी और फ्री शिक्षा सरकारी स्कूल बनेंगे शानदार कच्चे शिक्षकों को करेंगे पक्का
शहीद सम्मान राशि
छत्तीसगढ़ के सेना और पुलिस में शहीद होने वाले जवानों के परिवार को 1 करोड़ की सम्मान राशि
सभी विभागों के कच्चे कर्मचारियों को पक्का करेंगे। संविदा व ठेका प्रभा बंद करेंगे
महिलाओं को गारंटी

कहा कि 18 वर्ष के आयु की सभी महिलाओं की 1000 महीना सम्मान निधि
रोजगार की गारंटी।10 लाख सरकारी नौकरी। बेरोजगारी भत्ता 3000 महीने देने की गारंटी।
बुजुर्गों की पसंद की तीर्थयात्रा
तीर्थ यात्रा कराने की गारंटी की बाते सामने रखी। इस अवसर पर पदाधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!