हरिपथ– लोरमी–27 नवम्बर खुड़िया वन परिक्षेत्र के भूतकछार कक्ष क्रमांक 486 में हाथी के शव के आसपास खोजी कुत्ता के द्वारा दल ने सर्च अभियान चलाया। विभाग को स्थल पर टीम को करंट बिजली तार, मोबाइल और लकड़ी का खूंटा भी मिला। सर्च डाग की जांच के बाद वन विभाग की टीम ने संदेहास्पद मानते हुए 6 ग्रामीणों को पकड़कर पूछताछ शुरु कर दी है।
दो दिन पहले मुंगेली वन मंडल के खुडिया वन परिक्षेत्र में एक हाथी की मौत के बाद हड़कंप मच गई थी। हाथी के शव को एक चरवाहे ने देखने के बाद सूचना ग्रामीणों और वन विभाग को दी। इसके बाद वन मंडल के अधिकारी-कर्मचारी सख्ते में आ गए। घटना स्थल पर टीम ने पहुंचकर डाक्टर के साथ
पोस्टमार्टम और हाथी की मौत का कारण पता लगाने आसपास जांच की, लेकिन जांच में टीम को कुछ भी हाथ नहीं लगा। हाथी की मौत के बाद म के बाद मुख्यालय के आदेश पर सर्च डाग को घटना स्थल भेजा गया है। रविवार की सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक खोजी कुत्ता दल ने खुडिया के कक्ष क्रमांक 486 पर सर्च अभियान चलाया। करीब पांच घंटे तक चले सचिंग में डॉग बार-बार भटककर पड़ोस
के गांव सरगड़ी तक पहुंचा और कुछ घरों में जा घुसा। सचिंग डॉग के घर में घुसने के बाद वन विभाग की टीम ने संदिग्ध 6 ग्रामीणो को पकड़कर पूछताछ शुरु कर दी है। इस दौरान सर्च डॉग टीम को घटना स्थल पर करंट बिछाने के लिए खुंटे, एक बोरी बिजली के वायर और एक मोबाइल भी मिला है, जिसके आधार पर शिकार के कारण हाथी की मौत होने की आशंका व्यक्त की जा रही है।
नहीं मिली पीएम रिपोर्ट- 21 नवम्बर को 6 हाथियों का दल पंडरिया वन क्षेत्र से खुडिया वनांचल के मूतकछार बीट में प्रवेश किया। दल से बिछड़कर एक नर हाथी का शव भूतकछार बीट में संदिग्ध अवस्था में चरवाहे ने देखा। डॉक्टर के पोस्टमार्टम करने के बाद हाथी का घटना स्थल पर ही कफन दफल कर दिया गया। लेकिन डॉक्टरों से वनविभाग केअधिकारियों को अब तक पीएम रिपोर्ट नहीं मिलने की वजह से हाथी की मौत संदिग्ध बनी हुई है।
डीएफओ सत्यदेव शर्मा- वायर मोबाइल व खूंटे जब्त घटना स्थल पर एक बोरी बिजली वायर, 15 से अधिक खूंटे सहित एक मोबाइल जब्त किया गया है। मोबाइल के मालिक का पता नहीं चल पाया है। जो सामान जब्त हुए हैं ,वह छोटे वन्यप्राणियों को फंसाने के लिए लगाए जाते हैं। वहीं 6 ग्रामीणों को पकड़कर पूछताछ भी की जा रही है।