खुड़ियाजलसंसाधनन्यूजपर्यटनमुंगेली/लोरमी

खुड़िया बांध छलकने को तैयार…झमाझम बारिश से 7 बांधो में जलभराव…

हरिपथलोरमी– 9 जुलाई इस वर्ष देर से मानसून होने के बावजूद क्षेत्र के राजीव गांधी जलाशय खुड़िया बांध में 73.5 प्रतिशत एवं सात अन्य बांधो में 20 से 28 फीसदी जलसंचय हो चुका है। खुड़िया बांध 5 फीसदी भरने के बाद जल्द ही वेस्टवेयर से पानी छलकने लगा है। विभाग प्रतिदिन गेज रिकार्ड दर्ज कर रहे है।

ऊपरी क्षेत्र में रुक रुक हो रही बारिश ने किसानों के चेहरे में चमक लौटा दी है। जिले के लाईफ लाईन कहे जाने वाले मनियारी नदी पर ब्रिटिश कालीन निर्मित राजीव गांधी जलाशय (खुड़ियाबांध) में फिट में 69.5 एवं 73.5 प्रतिशत जलसंचय हो गया। कहे जाए तो 75 फिट के बाद वेस्टवेयर से मनोरम दृश्य देखने लोगो मिलेगा।

जलसंसाधन से मिली जानकारी के अनुसार- 8 जुलाई तक छोटे बड़े बांध में भारतसागर, -21.22℅ , लोटननाला-17.51%,  कन्हैया जलाशय – 21.58%, बुधवारा-11 %, बघर्रा-21.58%,गबदा जलाशय -28.72%,  एवं दानोखार में 54 % जलभराव स्थिति दर्ज किया गया है।

मनियारी (खुड़िया) जलाशय विभाग ने बताया कि खुड़िया बांध में गेज रिपोर्ट  8 जुलाई को   प्रातः 07:15 बजे,पिछले 24 घण्टे में वर्षा 12 मि. मी. ,अद्यतन 196 मि.मी., पूर्ण जल भराव स्तर 358.14 मी., जल स्तर 356.46मी अधिकतम जल भराव क्षमता 147.70मिलियन घन मीटर, जल भराव  108.56 मिलियन घन मीटर है,कुल मिलाकर बांध में प्रतिशत 73.51% दिनांक 08/07/2024 को जल भराव था 80.25 मिलीयन घन मी. 54.33 %  ,जलभराव 83.46 घन मीटर 56.51%

जल का प्रवाह-डी-1 नहर से जल प्रवाह :- 00 cusec,डी-2+डी-3 से जल प्रवाह_ 00 cusec,स्केप से जल प्रवाह cusec,वेस्ट वीयर से जल प्रवाह:- 00 cusec है।

गौरतलब है,पिछले दो वर्ष में खुड़िया बांध में अगस्त माह के प्रथम एवं आखरी सप्ताह तक वेस्टवेयर से पानी निकासी होती है,लेकिन अब इस वर्ष इंद्र देव मेहरबान हुये तो जल्द ही वेस्टवेयर से पानी छलकेंगे।

सिचाई विभाग के एसडीओ शंकर गेंदले ने बताया की प्रतिदिन बांधो का जल भराव दर्ज किया जा रहा है। खुड़िया बांध से महज 5 फीसदी जलसंचय के बाद वेस्टवेयर से छलकने लगेगा।

error: Content is protected !!