लोरमी

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के द्वारा बूथ चलो अभियान की शुरुआत,लोरमी विधानसभा में मंत्री गुरु रुद्रकुमार,संसदीय सचिव शकुंतला साहू एवं सीमा वर्मा ने विभिन्न बुथों में शिरकत.….

लोरमी — प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर पूरे छत्तीसगढ़ में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के द्वारा बूथ चलो अभियान की शुरुआत की गई है जिसके लिए पहले चरण की शुरुआत बिलासपुर संभाग से की गई जिसके तहत मुंगेली जिले के प्रभारी मंत्री गुरु रूद्र कुमार एवं संसदीय सचिव शकुंतला साहू और संगठन की जिला प्रभारी सीमा वर्मा डिण्डौरी क्षेत्र पहुंची जहां पर इनके द्वारा विधानसभा के विभिन्न बूथों में कार्यकर्ताओं की बैठक ली गई जिसमें उनके द्वारा प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में कार्यकर्ताओं को जानकारी दी गई। वही बूथ चलो अभियान के तहत लोरमी विधानसभा क्षेत्र के करीब 150 बूथों में इस अभियान के तहत कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई जिसमें बूथ को मजबूत करने के लिए सभी कार्यकर्ता संकल्पित रहे एवं आगामी विधानसभा चुनाव में लोरमी विधानसभा में कांग्रेस का विधायक बनाने के लिए दृढ़ संकल्प इनके द्वारा लिया गया।

मुंगेली जिले के प्रभारी मंत्री गुरु रूद्र कुमार को बूथ चलो अभियान के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा विधानसभा का प्रभारी बनाया गया था जिनके द्वारा नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 14 में स्थित दो बूथ एवं वार्ड क्रमांक 2 में स्थित बूथ में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की गई इसके पश्चात इनके द्वारा ग्राम पंचायत खैरवार में बूथ चलो अभियान के तहत कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की गई। जिसमे प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दी गई साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बुथ को मजबूत करने के निर्देश दिए गए

शकुंतला साहू व लेखनी चन्द्राकर

संसदीय सचिव शकुंतला साहू बुथ चलो अभियान के तहत ब्लाक के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने ग्राम लालपुरकला, कोतरी, देवरहट, पैजनिया में बूथ कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई एवं आने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए।

सभापति विद्यानंद चन्द्राकर के साथ

डिंडौरी ब्लॉक के जिले की संगठन प्रभारी सीमा वर्मा क्षेत्र के डिंडौरी ब्लॉक के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बूथ चलो अभियान के तहत ग्राम लाखासार सरईपतेरा,आछीडोंगरी में कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर उनके द्वारा बूथ जोड़ो पर जोर देकर बुथ को मजबूत करने के दिशा निर्देश सभी कार्यकर्ताओं को दिए गए।

पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि प्रभारी मंत्री गुरु रूद्र कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार के द्वारा विगत साढ़े 4 सालों में जो 36 वायदे किए गए थे उनमें से 32 वादे पूरे कर लिए गए हैं। जिस तरह से सरकार बनने से पहले हमने जो वादे किए थे सरकार बनाने के बाद हमने उन वादों को पूरा किया जैसे कि किसानों से जो हमने वादा किया था उन वायदे को प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूरा किया।

जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष सागर सिंह बैस ने कहा कि लोरमी विधानसभा क्षेत्र के 150 बूथों में बुथ चलो अभियान के तहत बैठक संपन्न हुई जिसमें प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी बूथ कार्यकर्ताओं को दी गई है साथ ही आगामी चुनाव के लिए बुथ को मजबूत करने के साथ-साथ अंतिम छोर तक पहुंचने की बात कार्यकर्ताओं को कहीं गई है। उक्त कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष थानेश्वर साहू,जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी चंद्राकर, मायारानी सिंह,घनश्याम जोशी,लतारानी वैष्णव,खुशबू आदित्य वैष्णव,नितेश पाठक,जवाहर साहू,लखन कश्यप विद्यानंद चंद्राकर,शोभा कश्यप,देवेंद्र पात्रे,सालिक बंजारे,दुर्गा रजक,सोहन डढ़सेना,आकाश वैष्णव,सविता पाठक,थानु बघेल,देवी जयसवाल,सलमान अली,नागेश गुप्ता,मिंशु मसीह,मोनू जायसवाल,मोनू यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे

error: Content is protected !!