मुंगेली

पूर्व मंत्री ने मुंगेली में भाजपा की चार मंडलों की समीक्षा बैठक लेकर सौंपी कार्यकर्ता को जिम्मेदारी..

हरिपथ मुंगेली – 10 जून भारतीय जनता पार्टी मुंगेली विधानसभा क्षेत्र के चार मंडलों की बैठक विधायक पुन्नूलाल मोहले ने लेकर आगामी दिनों में होने वाले कार्यक्रमों की समीक्षा कर जिम्मेदारियां सौपी।


अटल परिसर जिला भाजपा कार्यालय मुंगेली में आयोजित विधानसभा क्षेत्र के चार मंडलों मुंगेली नगर,मुंगेली ग्रामीण, सेतगंगा व जरहागांव मण्डल के कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर 30 मई से प्रारंभ हो चुके तथा 30 जून तक चलने वाले विशेष संपर्क अभियान के तहत 16 जून को सेतगंगा में आयोजित लाभार्थी सम्मेलन,18 जून को झूलेलाल धाम मुंगेली में आयोजित वरिष्ठ भाजपा नेताओं का सम्मेलन,20 जून को छत्तीसगढ़ भाजपा के सह प्रभारी नितिन नबीन के मुख्यातिथ्य में आयोजित संयुक्त मोर्चा सम्मेलन,21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस,23 जून को डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस,25 जून को तखतपुर के सकरी में आयोजित प्रबुद्ध कार्यकर्ता सम्मेलन तथा 30 जून को बिलासपुर में आयोजित भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम के साथ ही मतदाता सूची पुनरीक्षण, नाम जोड़ने काटने आदि विषय पर चर्चा की गई। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य गिरीश शुक्ला, जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेश पाठक ने भी संबोधित कर मार्गदर्शन किया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक विक्रम मोहले,द्वारिका जायसवाल,रजनी सोनवानी,शिवप्रताप सिंह,दीनानाथ केशरवानी,रामकमल परिहार,जेठू सिंह,विनय पाण्डेय,मनी सिंह,राणाप्रताप सिंह,शंकर सिंह ठाकुर,सोम वैष्णव,उमाशंकर साहू,नितेश भारद्वाज, राजीव श्रीवास,रामशरण यादव,राकेश साहू,कोटू दादवानी सहित चारों मंडलों के कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहें।

error: Content is protected !!