लूट के मामले: में फरार शातिर आरोपी को पुलिस ने नागपुर में दबिश देकर धरदबोचा…

हरिपथ,लोरमी– 21 जुलाई नगर में लूट जैसे संगीन मामले में फरार शातिर आरोपी को पुलिस ने नागपुर में दबिश देकर सलाखों के पीछे पहुचाने में सफलता मिली है। गिरफ्तारी वारंट के फरार आरोपी आनंद करिहार उर्फ सोनू उर्फ सुड्डू को नागपुर से पकड़कर अपराध कमांक 81/2025 धारा 126 (2), 309(6), 140(3), 3(5) B.N.S. के तहत के न्यायालय पेश किया गया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी आनंद करिहार उर्फ सोनू उर्फ गुड्डू करिहार 21 वर्ष पिता शिवा करिहार निवासी नया बस स्टैण्ड स्वीपर मोहल्ला लोरमी को नागपुर में रहने की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम बनाकर नागपुर भेजा गया जिसे थाना इमामबाड़ा पुलिस के सहयोग से घेराबंदी कर पकड़ा गया।
पुलिस ने बताया कि उक्त आरोपी थाना लोरमी का गुण्डा बदमाश है, जिसे लूट के मामले में गिरफ्तार कर न्यायालय जेएमएफसी में पेश किया जा रहा है तथा अन्य गिरफ्तारी वारंट मे भी उस पर तामिल कर उसे पेश किया जा रहा है।
थाना में आरोपी के खिलाफ अपराध कमांक 81/25 धारा 126(2), 309(6), 140(3), 3(5) B.N.S. 4 अपराध क. 17/25 धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5), बीएनएस के फरार आरोपी व न्यायालय लोरमी के दाण्डिक प्रकरण क्र. 1187/24 धारा 294, 506, 34 गादवि., न्यायालय के दा.प्र.क्र. 1410/23 धारा 294, 506, 323, 327 भादवि., न्यायालय का दा. प्र.क्र. 519/24 धारा 294, 506, 323, 324, भादवि. 25, 27 आर्म्स एक्ट में फरार चल रहा था।
पुलिस अधीक्षक, भोजराम पटेल (IPS) के आदेशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबडा एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी लोरमी नवनीत पाटिल के मार्ग दर्शन पर
आरोपी की पता तलाश में सतत प्रयास कर उसकी गिरफ्तारी करने में थाना लोरगी के थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार वैष्णव, उप निरी. सुंदरलाल गोरले, निर्मल धोष, धर्मेन्द्र शर्मा, लिलकराम साहू, देवीचंद नवरंग युगलकिशोर उपाध्याय की भूमिका रही।
एसडीओपी नवनीत पाटिल ने बताया कि आरोपी लूट जैसे संगीन मामले में फरार चल रहा था,जिसे नागपुर से देररात पकड़कर लाया गया।