आंगनबाड़ीन्यूजप्रशासनिक खबरमहिलाएंमुंगेली

आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्ता-सहायिका की भर्ती हेतु आवेदन 21 अगस्त तक

हरिपथ,मुंगेली, 07 अगस्त एकीकृत बाल विकास परियोजना 02 अंतर्गत विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्ता-सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन 21 अगस्त तक आमंत्रित किया गया है। परियोजना अधिकारी ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्र चोरहा बुंदेली में कार्यकर्ता के लिए और आंगनबाड़ी केन्द्र भालापुर 01 व बुधवारा में सहायिका पद के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है।

उन्होंने बताया कि आवेदिका की उम्र 18 से 44 वर्ष के बीच होना चाहिए। कार्यकर्ता के लिए कक्षा 12वीं या 11वीं बोर्ड पास और सहायिका के लिए कक्षा 08वीं पास होना चाहिए। भर्ती संबंधी अधिक जानकारी के लिए कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना मुंगेली 02 में सम्पर्क किया जा सकता है।

error: Content is protected !!