लोरमी

शौर्य रैली निकालकर राजपूत समाज ने मनाया महाराणा प्रताप जयंती…


हरिपथ लोरमी ◆ 25 मई नगर के राजपूत युवा मोर्चा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी महाराणा प्रताप की जयंती मनाया गया । महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सागर सिंह ,ठाकुर विक्रम सिंह, नानदाऊ सिंह, दामोदर, सिंह, जय सिंह, श्याम सिंह, कमला सिंह, तितरा सिंह, रामावतार सिंह दिनेश सिंह, जी एस राजपूत कोमल सिंह अनंतप्रकाश सिंह पूजन अर्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किये।
इस अवसर पर सागर सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप त्याग समर्पण बलिदान और जन्मभूमि के लिए मरने मिटने की प्रेरणा देते हैं।
महाराणा प्रताप जयंती पर शौर्य रैली के माध्यम से जन जन को संदेश दिया गया कि देश धर्म संस्कृति के लिए अपने आप को समर्पित करना, सामाजिक एकता व अखंडता बनाए रखना,शौर्य साहस और स्वाभिमान की भाव जागरण, जरूरतमंदों को रक्तदान करने का प्रेरणा देना,दीन दुखी असहाय बीमार पीड़ित की हर संभव मदद करना,पदाधिकारी नशा मुक्त रहकर समाज के लोगों को नशा मुक्ति का संदेश देना।


शौर्य रैली राजपूत भवन लोरमी से से भाटापारा रानीगांव गांधीडीह सारधा झाफल से महाराणा प्रताप विद्यालय से सेमरिया कुंदरापरा से नगर के राजपूत भवन में समापन किया गया। इस कार्य को संपन्न बनाने में संजय सिंह ,रामकुमार सिंह ,पूनम सिंह ,भूपेंद्र सिंह फौजी ,विनोद सिंह, घनेंद्र सिंह ,सुदर्शन सिंह ,अर्जुन सिंह ,महावीर सिंह, अशोकफ़ौजी ,अयोध्या फ़ौजी ,सतीश सिंह ,पंकज सिंह, रोशन सिंह ,कोमल सिंह ,चेतन सिंह ,सालिक सिंह ,शेर सिंह ,वीरेन्द्र सिंह, जीतेंद्र सिंह ,वीरू सिंह ,राजेश सिंह, हृदय सिंह ,भूपेंद्र सिंह, अनिल सिंह ,नरेन्द्र सिंह ,सुरेंद्र सिंह ,गोपाल सिंह ,गणेश सिंह, उमाशंकर सिंह, तितरा सिंह,कमल सिंह,कोमल सिंह,पुष्कर सिंह,रवि कुमार,चंद्रकुमार,नरेंद्र ठेकेदार,महेंद्र ठेकेदार,पालेश्वर एल्डरमैन,पुरुषोत्तम बडगैहा सहित अन्य उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!