
हरिपथ– मुंगेली, ग्राम ठकुरीकापा एवं लोहराकापा में दो होनहार युवकों का सीआईएसएफ में चयन होकर प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने घर लौटने पर परिजन एवं ग्रामीणों गर्मजोशी से स्वागत कर अतिथि सत्कार किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम ठुकरिकापा निवासी दुर्गेश कुमार साहू पिता नोहर राम साहू एवं ग्राम लोहराकापा से राजू सिंह पात्रे पिता धनसिंह पात्रे इन दोनों का चयन सेंट्रल आर्म पुलिस फोर्स के अंतर्गत CISF में हुआ है। इन्होंने बुनियादी प्रशिक्षण राजस्थान में प्राप्त की भारत मां की सेवा के लिए कठिन परिश्रम करके 7 जुलाई को ट्रेनिंग से अपने ग्राम गृह आए लोगों ने इनका ग्रामीणों ने धूम धाम से स्वागत सत्कार किया। इन दोनों का CISF में चयन होने से पूरे क्षेत्र के लोगों को गौरवान्वित महशुस कर रहे है।
ज्ञात हो कि दोनों ने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद एक साथ तैयारी करके अपने कठिन परिश्रम एवं लगन से प्रथम प्रयास में ही चयनित हुए उनके पिता ने कहा कि मुझे अपने बेटे पर बहुत गर्व है,कि वह देश की सेवा करने जा रहा है।मुझे खुशी है कि मेरा बेटा अपने देश के लिए कुछ करना चाहता है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
