कार्यवाहीछत्तीसगढ़न्यूजमुंगेली/लोरमी

एसडीएम के निर्देश पर चला अवैध कब्जा पर बुलडोजर..

हरिपथलोरमी-15 नवम्बर ग्राम सुकली में एसडीएम अजीत पुजारी के निर्देश पर अवैध बेजा कब्जा पर स्वतः ही एक्सीवेटर बुलाकर दीवाल को तोड़वा दिया।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सुकली  तह. लालपुर थाना निवासी गेंदराम पिता भोपाल राजपूत द्वारा गांव के बीच गली में बेजाकब्जा कर बाउंड्री वाल बनाया था।

एसडीएम अजीत पुजारी  के निर्देश पर हल्का पटवारी चंद्रकुमार ध्रुव द्वारा स्थल निरीक्षण करने पर गेंदराम स्वत: एक्सीवेटर  से हल्का पटवारी, सरपंच, ग्रामवासी के समक्ष बाउंड्री वाल को तोड़ कर बेजाकब्जा हटाया गया।

error: Content is protected !!