जुनापारा चौकीनवजातन्यूजपुलिसलोरमी

अबोध : सात माह का नवजात लावारिस हालत में मिला… पुलिस जांच में जुटी….

हरिपथलोरमी-9 जुलाई ग्राम पाली में तड़के सुबह एक सात माह के दुधमुहे  नवजात बच्चा लावारिस हालत में पुलिस ने बरामद किया है। बच्चे के रोने की आवाज सुन आस पास के लोग वहां पहुंचे और जूनापारा पुलिस को सूचना दिए। पुलिस ने बच्चे को बिलासपुर के मातृ छाया में सुरक्षित रखवा दिया है।

जुनापारा चौकी प्रभारी संजीव सिंह से मिली जानकारी के अनुसार 9 जुलाई की सुबह 5 बजे कोटा-लोरमी मार्ग पर स्थित ग्राम पाली में नेतराम ध्रुव के घर के सामने आज्ञात महिला के द्वारा लावारिस हालत में छोड़ कर चली गई थी। पुलिस को सूचना मिलने पर तत्काल टीम  भेज कर बच्चे को घटना स्थल से बच्चे  कर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया जिसके बाद बच्चे को बिलासपुर मातृ छाया  सेंटर भेजकर सुरक्षित रखवा गया।

गौरतलब है,की मां को भगवान का दर्जा दिया गया है. एक ऐसी भी निर्मोही माँ हो सकती है, अपने कलेजे के टुकड़े बच्चे के जिसके जान के परवाह किये बगैर लावारिस हालत में छोड़ गयी। ग्राम पाली में ऐसा मामला प्रकाश में  सामने आया है जिससे सुनकर यही लगता है कि कलयुग में मां की ममता भी मर गई है?

बच्चे को तैयार कर छोड़ा– बताया जा रहा है,जिस स्थान में बच्चे को छोड़ा गया उस बच्चे को बकायदा प्रतिदिन तैयार करके उसके हाथ मे एक दूध का बाटल थमा कर छोड़ा गया। घटना बुधवार सुबह की 5 बजे की जहाँ  चौक पर नेतराम ध्रुव के घर सामने कुछ लोगों ने किसी नवजात बच्चे के रोने की आवाज सुनी। आवाज बहुत धीमी थी और उससे साफ पता लग रहा था कि यह आवाज किसी नवजात बच्चे की है. कुछ लोग जब आवाज की दिशा में बढ़े तो उनहें रोड के पास उन्हें एक कपड़े में नवजात बच्चा रोता हुआ मिला।

जुनापारा चौकी प्रभारी संजीव ठाकुर ने बताया कि पाली में नेतराम ध्रुव के घर के सामने सात माह के नवजात को पुलिस ने लावारिस हालत में मिला है। बच्चे को बिलासपुर के मातृ छाया में सुरक्षित रखवा गया है। पुलिस ने माता-पिता की तलाश शुरू कर दिया है। 

error: Content is protected !!