बेलगहना

सोनकुंड एवं सिद्ध बाबा आश्रम बेलगहना में 3 जुलाई को मनाया जायेगा गुरुपूर्णिमा,चरण पादुका पूजन एवं भंडारे का आयोजन…

हरिपथबेलगहना – 29 जून मानस तीर्थ क्षेत्र सोनकुंड एवं सिद्ध बाबा आश्रम बेलगहना में 3 जुलाई सोमवार को मनाया जाएगा। इस अवसर पर गुरु पूजा,चरणपादुका पूजन के साथ भंडारे का आयोजन होगा।

गुरु पूर्णिमा महापर्व, श्री सिद्ध बाबा आश्रम में प्रबंध समिति एवं सेवा समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमें 3 जुलाई को होने वाले गुरु पूर्णिमा पर्व की तैयारियों पर चर्चा हु। स्वामी शिवानंद महाराज के सानिध्य में मानस तीर्थ क्षेत्र सोंनकुंड में 3 जुलाई दिन सोमवार को 11:30 बजे गुरु पूजा ध्वजारोहण तत्पश्चात भंडारे का आयोजन के उपरांत शाम 4:00 बजे श्री सिद्ध बाबा आश्रम बेलगहना में गुरु पूजा चरण पादुका पूजन तत्पश्चात भंडारे का आयोजन होगा। इस अवसर समिति के पदाधिकारियों सहित अन्य उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!