मुंगेली/लोरमी

महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को थाना लालपुर द्वारा किया गिरफ्तार …न्यायालय के आदेश पर जेल दाखिल

हरिपथ ।। लोरमी / मुंगेली।। महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी प्रकाश साहू  को थाना लालपुर द्वारा किया गया गिरफ्ता लालपुर में आरोपी के विरूद्ध 79/23 धारा 456, 376, 511 भादवि  के तहत  अपराध पंजीबद्ध। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा।

     पुलिस से मिली जानकारी में  मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि 09 मई  को प्रार्थीया ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि  दिनांक  08. मई  को रात्रि करीब 9.30 बजे ग्राम लीलापुर निवासी आरोपी प्रकाश साहू अपने अल्टो कार कमांक 04 डीजेड 5833 में आकर उसके घर के पास गाड़ी को खड़ा करके घर के पीछे दरवाजा को तोड़कर जबरदस्ती घर अंदर घुसकर बलात्कार किया एवं ब्लाउज को भी फाड़ दिया है, कि  रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 79/23 धारा 456, 376, 511 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

प्रकरण में विवेचना के दौरान लालपुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मुखबीरों की सूचना से  फरार आरोपी प्रकाश साहू को घेराबंदी कर ग्राम चंदली में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक विरेन्द्र सिंह क्षत्री, उपनिरीक्षक महासिंह धु्रवे, रामशंकर साहू, राजेन्द्र जांगड़े, महिला आरक्षक दुर्गा यादव की भूमिका रही।

error: Content is protected !!