पारिवारिक विवाद: में पत्नी की बेरहमी से हत्या..पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल…

लोरमी@हरिपथ-2 अक्टूबर कोटा मार्ग स्थित ग्राम तेंदुआ में एक महिला के घर मे लाश मिलने से सनसनी फैल गयी। पुलिस ने पारिवारिक विवाद में पत्नी की हत्या के आरोप पति को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है।

जुनापारा चौकी क्षेत्र अंर्तगत ग्राम तेंदुआ स्थानीय कोटवार ने 2 नवम्बर को 10.30 बजे सुबह सूचना दिया कि ग्राम निवासी सीमा मेहर 32 वर्ष महिला की घर में मृत हालत में संदिग्ध अवस्था में पड़ीहै,।

पुलिस ने तत्काल पुलिस ने पति मिथुन मैहर को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर पता चला है,कि दोनों पति-पत्नी रात में ग्राम मूर्तिपारा गौरा गौरी कार्यक्रम देखने गए हुए थे, वापस आने के बाद रात्रि करीबन 2:00 बजे के आसपास दोनों पति-पत्नी के बीच लड़ाई झगड़ा हुआ लड़ाई झगड़ा होने से पति मिथुन मैहर के द्वारा अपनी पत्नी सीमा मेहर को धक्का देना बताता है ,जिससे चोट लगने की वजह से पत्नी सीमा मैहर के मौके पर ही मौत होना बताता है, प्रथम दृष्टि शव का निरीक्षण करने पर मृतिका के गले पर फांसी लगाने जैसे निशाना और शरीर में लड़ाई झगड़ा होने से चोट के निशान दिखाई दे रहे है मौके पर एफएसएल टीम एवं स्निफर डॉग से निरीक्षण किया जा रहा है, मर्ग इंटीमेशन दर्ज किया जाकर पूछताछ कर आरोपी पति के खिलाफ धारा 103, (1), बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया।

जुनापारा चौकी प्रभारी सन्दीप ठाकुर ने बताया कि महिला की हत्या के जुर्म में पति को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया।



