डिप्टी सीएम अरुण साव ने आवास योजना के सर्वेक्षण कार्य एवं ,नारायणपुर में लाभार्थी को कराया गृह प्रवेश…बैगाकापा में स्कुल में स्मार्ट स्मार्ट क्लास रूम का किये शुभारंभ…

हरिपथ–लोरमी– 19 अप्रैल उप मुख्यमंत्री अरुण साव विकासखंड के ग्राम नारायणपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत पात्र हितग्राहियों को आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए चलाए जा रहे विशेष सर्वेक्षण पखवाड़ा के अंतर्गत जारी सर्वेक्षण कार्य का अवलोकन किया और स्वयं भी हितग्राही के घर जाकर मोबाइल एप के माध्यम से सर्वेक्षण किया।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री साव ने ग्राम नारायणपुर में रामकुमार साहू को आवास योजनांतर्गत नवनिर्मित मकान का रिबन काटकर विधिवत गृह प्रवेश कराया और बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंशा अनुरूप हर गरीब को पक्का मकान देने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से सभी पात्र हितग्राहियों को पक्का मकान उपलब्ध कराया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में ‘मोर दुआर साय सरकार महाभियान’ के अंतर्गत विशेष सर्वेक्षण पखवाड़ा आयोजित किया गया है, इसके तहत ऐसे ग्रामीण परिवारों की पहचान की जा रही है, जो पूर्व की स्थायी प्रतीक्षा सूची या आवास प्लस सूची में किसी कारणवश छूट गए थे। इन छूटे हुए पात्र परिवारों को योजनांतर्गत लाभ देने हेतु व्यापक सर्वेक्षण कार्य किया जा रहा है। जिसका प्रमुख उद्देश्य हर पात्र ग्रामीण को चिन्हित कर उसे आवास योजना से जोड़ना और उन्हें गरिमापूर्ण जीवन के लिए एक स्थायी निवास उपलब्ध कराना है।
उपमुख्यमंत्री साव ने बैगाकापा के स्कूल में स्मार्ट क्लासरूम का किया शुभारंभ
लोरमी- विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैगाकापा में स्मार्ट क्लासरूम का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने स्मार्ट क्लास के माध्यम से विद्यार्थियों को दी जाने वाली सुविधाओं का अवलोकन किया और तकनीकी उपकरणों की सराहना की।

उपमुख्यमंत्री ने बच्चों से चर्चा करते हुए कहा कि यह स्मार्ट क्लासरूम आप लोगों के लिए बना है, सभी विद्यार्थी इसका सदुपयोग करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़े। उन्होंने स्मार्ट क्लासरूम के शुभारंभ के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता की छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की मंशानुरूप डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार प्रयास किया जा रहा है। आरओ फाउंडेशन और एचडीएफसी के सहयोग से स्मार्ट क्लास की यह पहल विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीक से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। आज के समय गांव के बच्चों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा मिले, इसके लिए पहल की जा रही है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयास किया जाएगा। उन्होंने स्मार्ट क्लासरूम की स्थापना पर आरओ फाउंडेशन और एचडीएफसी के सदस्यों को धन्यवाद दिया।

इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष सुजीत वर्मा, जनपद पंचायत अध्यक्ष वर्षा विक्रम सिंह ठाकुर, विनय साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, विद्यालय के शिक्षक, छात्र-छात्राएं, अभिभावकगण उपस्थित रहे।