मुंगेली/लोरमी

वार्षिक परीक्षा परिणाम के रूप में  प्रगति पत्रक पाकर बच्चों के चेहरे खिले…


हरिपथ ||लोरमी||29 अप्रेल शिक्षा सत्र 2022-23 साल का अंतिम दिन बच्चों के लिए खास रहा।जहां उनके सालभर के लेखाजोखा के रूप में उन्हें सभी महीने हुए मासिक टेस्ट,त्रैमासिक,अर्धवार्षिक व वार्षिक आंकलन में हुए प्रगति की जानकारी ग्रेड के रूप में बताया गया।साथ ही वर्षभर में बच्चों के क्रियाकलापों,व्यवहार,प्रगति,सुधार,भविष्य की योजना के बारे में पालकों से चर्चा किया गया।  स्कुल के  172  बच्चों को उनके मार्कशीट दिया गया।

अपनी बात कहते हुए प्रधानपाठक विश्वनाथ योगी,शिक्षक राकेश पांडे,राजकुमार कश्यप ने कहा कि एक भी बच्चा इधर उधर रास्ते में चला गया तो परिवार के साथ साथ देश का नुकसान ही होगा, यही बचपन ही है जिसमें पर्याप्त संस्कार मय वातावरण देने की जरूरत रहती है किसी ने ए पी जे अब्दुल कलाम को बचपन में बरगला दिया होता या वो दुर्व्यसन, नशे आदि के शिकार हो गए होते तो देश को मिसाइल मैन कहां से मिलता।भारत रत्न सचिन को खेल के क्षेत्र में जो उपलब्धि मिली है उसमें उनके बचपना में किए गए अभ्यास का विशेष महत्व रहा है।सभी सफल व्यक्ति शुरू से ही पालकों शिक्षकों और समुदाय के ध्यान देने के कारण बहुत जल्दी अपनी मंजिल को पा लेते हैं।एक व्यक्ति के नाते बहुत महत्वपूर्ण होता है छात्र का जीवन,इसलिए समाज से अपील है उन्हें टाइम पास का साधन न बनाएं,नशे का सामान उनसे न मंगाए,बेफिजूल मोबाइल न दें आ गतिविधियों की समझ विकसित करें,साथ दे समय दें,पढ़ने में सहयोग करें,आपका बच्चा बहुत अच्छा है उन्हें बढ़ने दें जहां तक वो पहुंचना चाहते हैं उनको समर्थन करें,उनके उज्ज्वल भविष्य निर्माण में सहभागी बनें।

कुल 172बच्चों को उनके मार्कशीट दिया गया।गर्मी की छुट्टियों में बच्चों को होमवर्क, प्रोजेक्ट वर्क,अभ्यास कार्य, नए स्किल सीखने के लिए भी दिया गया।पालकों को 45दिन घर पर स्कूल जैसा माहौल बनाकर रखने को प्रेरित किया गया।प्लांटेशन के लिए बीज संरक्षित कर पॉलिथीन में लगाकर पौधे तैयार करने के लिए कहा गया। नए किताब कहानियां नए स्थान दर्शनीय स्थल पर जाकर ऐतिहासिक महत्व को जानने के लिए भी कहा गया।इस अवसर पर शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सेमरसल से अंशुमाला लाल, पुष्पा चतुर्वेदी सहित बाल कैबिनेट से प्रधानमंत्री पुष्पांजलि,जय पटेल,संगीता,शशिकांत, मुकेश्वरी,मीनाक्षी,चांदनी,संजू,प्रफुल, सोनू आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!