खेलन्यूजमुंगेली/ पथरिया

गर्मी में समर कैंप का आयोजन…


हरिपथ-मुंगेली– 15 मई ग्रीष्मकालीन अवकाश में स्कूली बच्चों के लिए समय का सदुपयोग करने उद्देश्य से खेलकूद, योगा, चित्रकला, गीत-संगीत, नृत्य, क्रिएटिविटी सहित विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों के लिए पीएम स्कूलों में 13 मई से समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। पीएम शासकीय प्राथमिक शाला किरना (पथरिया) में आयोजित समर कैम्प का अवलोकन सहायक जिला परियोजना अधिकारी मुंगेली अजय नाथ एवं जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा ओ पी कौशिक द्वारा किया गया। प्रधानपाठक आशा कौशिक द्वारा जानकारी दिया गया कि पीएम शासकीय प्राथमिक शाला किरना समर कैम्प में स्पोर्ट्स टीचर निर्मल जांगड़े एवं राजनंदिनी निराला द्वारा योगा एवं स्पोर्ट्स सामग्री और विभिन्न खेलों में उसके उपयोग की जानकारी तथा संगीत विशेषज्ञ सेवानिवृत्त प्रधानपाठक रामकुमार राजपूत द्वारा हारमोनियम, ढोलक,तबला,मांदर आदि वाद्ययंत्रों से गीत-संगीत, स्वर- धुनों का अभ्यास बच्चों को कराया जा रहा है। चित्रकला/क्रिएटिविटी में शुभम कौशिक द्वारा बच्चों को चित्रकला की अभ्यास एवं आकृति,कला की जानकारी बच्चों को दी जा रही है।एडीपीओ अजय नाथ ने शिक्षकों को समर कैम्प के माध्यम से बच्चों को विभिन्न क्षेत्रों में दक्ष करने निर्देश देते हुए बच्चों को कार्यक्रम में अपने प्रतिभा विकास करने हेतु प्रेरित किए। प्रतिभा में वृद्धि के लिए निरंतर अभ्यास की आवश्यकता होती है।


शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मदकू में विभिन्न आयु वर्ग में नेटबॉल का अभ्यास हेतु समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर संस्था के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा सहयोग किया जा रहा है।

error: Content is protected !!