क्राईम /पुलिसन्यूजलोरमी
जल्दा व बांधा के जुआ फड में पुलिस की दबिश: 12 आरोपीयो से 13 हजार जप्त..

हरिपथ:लोरमी-23 अक्टूबर ग्राम बांधा एवं जल्दा में जुआ फड़ में पुलिस ने दबिश देकर ग्राम के पूर्व सरपंच सहित दोनो स्थानों में 12 जुआरियो से 13020 नकद जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया हैं।

पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर जूनापारा पुलिस चौकी प्रभारी संजीव ठाकुर के द्वारा ग्राम बांधा के जुआ फड़ में दबिश देकर पूर्व सरपंच गौतम मरावी एवं सात आरोपी को जुआ खेलते पकड़ कर 11300/- नकद जप्त किया गया।
इसीप्रकार ग्राम जल्दा के पास चार जुआड़ियो से 1720/- नकद जप्त कर दोनों मामले में जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है। कार्यवाही में जूनापारा चौकी प्रभारी संजीव ठाकुर के सहित स्टाफ सामिल रहा।