क्राईम /पुलिसन्यूजमुंगेली

पीड़िता के स्कूटी को जलाने वाले आरोपियों को भाटापारा से पुलिस ने किया गिरफ्तार…

हरिपथमुंगेली, 12 जुलाई घर के आंगन में खड़ी स्कूटी वाहन को आग लगाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने मे सफलता मिली है। आगजनी करने वाले आरोपियों को भाटापारा से 01 नग मोटर सायकल एवं 01 नग प्लास्टिक डिब्बा सहित आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 313/25 धारा 326(G), 324(1), 351(3), 329(4), 3(5) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।

पुलिस अधीक्षक मुंगेली  भोजराम पटेल (भापुसे) द्वारा निर्देश दिया गया है कि महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित प्रकरणों में तत्काल कार्यवाही कर शीघ्र निराकरण करने निर्देश दिया गया है।
दिनॉक 11.07.2025 पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि भाटापारा जिला बलौदाबाजार निवासी विकास माधवानी के साथ उनकी पूर्व में प्रेम संबंध था। आरोपी द्वारा अपना एटीएम कार्ड पीडिता को दिया गया था जिसे मांगने की बात को लेकर 03 दिन पूर्व वाद-विवाद हुआ था। इसी बात को लेकर आरोपी विकास माधवानी द्वारा अपने मित्र विशाल मंधान के साथ मिलकर पीड़िता के किराये के घर में अनाधिकृत रूप से लोहे के दरवाजा से कूदकर अंदर प्रवेश कर पीड़िता के मेन गेट के दरवाजा को लात से मारकर तोडफोड कर गाली गुप्तार एवं जान से मारने की धमकी दिया और पीड़िता द्वारा दरवाजा नहीं खोलने पर आरोपी विकास माधवानी द्वारा प्लास्टिक के बॉटल में रखे पेट्रोल को पीड़िता के इलेक्ट्रिक स्कूटी एवं एक्टिवा वाहन में पेट्रोल डालकर माचिस मारकर आग लगाकर अपने मित्र के साथ भाग गया। पीड़िता द्वारा घटना की रिपोर्ट थाना सिटी कोतवाली मुंगेली में अपराध क्रमांक 313/25 धारा 326(G), 324(1), 351(3), 329(4), 3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


पुलिस अधीक्षक मुंगेली  भोजराम पटेल (भा.पु.से.) द्वारा प्रकरण की गंभीरता दृष्टिगत आरोपियों के पतासाजी हेतु साइबर सेल एवं थाना सिटी कोतवाली मुंगेली के संयुक्त टीम गठित कर आरोपियों के विरूद्ध शीघ्र कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली नवनीत कौर छाबड़ा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मुंगेली मयंक तिवारी के मार्गदर्शन पर गठित टीम द्वारा

मुखबीर एवं साइबर सेल के तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपीगण 1.विकास माधवानी पिता भागचंद माधवानी उम्र 37 वर्ष 2.विशाल मंधान पिता मोतीलाल मंधान उम्र 37 वर्ष दोनो निवासी बजरंग वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर जिला बलौदाबाजार को भाटापारा में घेराबंदी कर पकड़कर थाना लाकर तथ्यात्मक पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किये।

आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त परिवहनरत् 01 मोटर सायकल एवं पेट्रोल वाला 01 प्लास्टिक डिब्बा को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही में उप निरी. गिरीजाशंकर यादव थाना प्रभारी सिटी कोतवाली मुंगेली, उप निरी. सुशील कुमार बंछोर प्रभारी साइबर सेल, सउनि. ईश्वर सिंह राजपूत, प्रआर. लोकेश राजपूत, नरेश यादव, यशवंत डाहिरे, आरक्षक गिरीराज परिहार, महेन्द्र सिंह ठाकुर, जितेन्द्र सिंह एवं मनोज टंडन की भुमिका रही।

error: Content is protected !!