
हरिपथ–मुंगेली-21 मार्च भालापुर के शासकीय उ.मा.विद्यालय को पीएम योजना में उन्नयन करने की मांग भारतीय किसान संघ ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम जिला कलेक्टर को सौपा है।
उन्होंने बताया कि आसपास करीब 50-60 गांवों का केन्द्रीय स्थल हैं, जहां से जिला मुख्यालय की दूरी लगभग 20 किमी. है। यहां हायर सेकेण्ड्री स्कूल संचालित है जिसमें सौ से अधिक बच्चे अध्ययनरत है।
बताया जा रहा कि उच्च शिक्षा हेतु क्षेत्र में एक भी अंग्रेजी माध्यम स्कूल नहीं होने के कारण बहुत बच्चे जो कि अंग्रेजी माध्यम में पढ़ने के लिए इच्छुक है,विद्यार्थि स्कूल नहीं होने के कारण उनकी पढ़ाई गाँव मे दम तोड़ देती है।

ज्ञात हो कि ग्राम भालापुर से स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल मुंगेली की दूरी लगभग 22-24 किमी. तथा नवीन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल मोतिमपुर (अमरटापू) की दूरी 30-35 किमी. दूरी में होने के कारण हमारे क्षेत्र के बच्चों प्रवेश नहीं हो पाता है।
शासन की महत्वाकांक्षी योजना पी.एम. योजना में ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल को शामिल करने से आम गरीब तबके एवं मजदूर एवं किसानों के बच्चों को भी लाभ मलेगी।उक्त योजना का गाँव के बच्चों की भविष्य तय होगा! उक्त मांग को लेकर भारतीय किसान संघ ने ग्राम भालापुर, के शास. उच्च माध्यमिक विद्यालय को पी.एम. योजना में शामिल करने सम्बधी ज्ञापन सौंपा है।ज्ञापन सौंपने वालो में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष विवेकानंद साहू,जय कुमार ओगरे,धनीराम साव सहित अन्य सामिल है।