वनक्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन करते दो ट्रेक्टर वनविभाग ने किया जप्त..

हरिपथ:लोरमी– 8 अक्टूबर वनविभाग ने बघर्रा वनक्षेत्र के ग्राम घनाघाट में वन क्षेत्र में दबिश देकर अवैध रूप से रेत खनन कर ट्रेक्टर से परिवहन करते दो वाहन को जप्त कर वन अधिनियम के तहत कार्यवाही किया है।
वनविभाग से मिली जानकारी के अनुसार वनमण्डलाधिकारी अभिनव कुमार के निर्देशानुसार उप वनमण्डलाधिकारी दशांश सूर्यवंशी के आदेशानुसार ग्राम घानाघाट में सूचना मिली कि कुछ ट्रेक्टर वाहन मालिकों के द्वारा अवैध रूप से रेत उत्खन कर वनक्षेत्र को क्षति पहुचाया जा रहा है,इस पर क्षेत्र के रेंजर रुद्र कुमार राठौर ने सब्दल सहित घनश्याम साहू एवम् वेदप्रकाश साहू के द्वारा वन क्षेत्र कक्ष क्रमांक 1524pf घानघाट परिसर कारीडोगरी सरकिल वन परिक्षेत्र खुडिया से अपनी ट्रेक्टर सीजी 28 एन 4883, एवम् सोनालिका सोलड के द्वारा अवैध रुप से रेत परिवहन करते हुए पाये जाने पर उनके विरुद्ध वन अपराध प्रकरण क्रमांक 15108/12,15108/13 को 8/10/2025 जारी कर वाहन को जप्त किया गया।

उक्त कार्यवाही में रूद्र कुमार राठौर प्रभारी वन परिक्षेत्र अधिकारी, राजेश पाटले डिप्टी रेंजर, मनोहर लाल यादव वनपाल, विजय पाण्डेय वनपाल ,ओमप्रकाश खुटे वनरक्षक एवम् वनसुरक्षा श्रमिक सामिल रहे।