कलेक्टर ने ग्राम दरवाजा में सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण कार्य का किया निरीक्षण एवं डोंगरिया में बेरोजगारी भत्ता आवेदनों के सत्यापन की जानकारी लिये…

हरिपथ न्यूज –मुंगेली/लोरमी-10 अप्रेल कलेक्टर राहुल देव ने आज पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह के साथ विकासखण्ड लोरमी के ग्राम दरवाजा में सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण कार्य का निरीक्षण किया। ग्राम डोंगरिया में उन्होंने वहां सर्वे दलों से सर्वेक्षण की प्रगति की जानकारी ली और निर्धारित समय-सीमा में सर्वेक्षण का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण में सभी की सहभागिता जरूरी है। उन्होंने सर्वे दलों को सर्वेक्षण हेतु चाही गई सभी आवश्यक जानकारी प्रपत्र में त्रुटिरहित भरने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों को सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसका उद्देश्य भविष्य में योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन तथा नयी योजनाओं के निर्माण के लिए उपयोग किया जाना है। पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने ग्रामीणों से कहा कि सभी की सहभागिता से जिले में सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूरा किया जा सकता है। इस हेतु सर्वेक्षण प्रपत्र में चाही गई जानकारी सही-सही उपलब्ध कराएं।
कलेक्टर ने ग्राम दरवाजा में ग्रामीणों से चर्चा कर मूलभूत सुविधाएं राशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पेयजल, बिजली, शौचालय, पटवारी की उपस्थिति आदि के संबंध में जानकारी ली तथा उनकी समस्याएं भी सुनी। इस दौरान ग्रामीणों ने कलेक्टर से आबादी पट्टा की मांग की। जिस पर कलेक्टर ने आवश्यक कार्यवाही की बात कही तथा विभिन्न योजनाओं के तहत ग्रामीणों को पात्रतानुसार लाभांवित करने हेतु शिविर लगाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। इस अवसर पर एसडीएम लोरमी श्रीमती पार्वती पटेल, तहसीलदार लोरमी, जनपद पंचायत सीईओ लोरमी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी, ग्राम के सरपंच और ग्रामीणजन उपस्थित थे।
ग्राम डोंगरिया में कलेक्टर-लोरमी- 10 अप्रैल कलेक्टर राहुल देव आज पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह के साथ लोरमी विकासखण्ड के ग्राम डोंगरिया पहुंचे। उन्होंने वहां शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बेरोजगारी भत्ता हेतु प्राप्त आनलाईन आवेदन के सत्यापन के लिए बनाए गए क्लस्टर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्राप्त कुल आवेदन तथा सत्यापन के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। ग्राम डोंगरिया के क्लस्टर में 47 लोगों को सत्यापन हेतु बुलाया गया था।

कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को बेरोजगारी भत्ता हेतु प्राप्त आवेदनों का गंभीरतापूर्वक सत्यापन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र हितग्राही बेरोजगारी भत्ता योजना से वंचित नहीं होना चाहिए। कलेक्टर ने शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु जिला प्रशासन द्वारा संचालित आकांक्षा प्लेटफार्म के संबंध में भी जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर एसडीएम लोरमी श्रीमती पार्वती पटेल, तहसीलदार लोरमी, जनपद पंचायत सीईओ लोरमी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
बता दें कि राज्य शासन की महत्वाकांक्षी बेरोजगारी भत्ता योजना की शुरूआत 01 अप्रैल से हो गई है। जिसे लेकर जिले के जिले के शिक्षित बेरोजगार योजना का लाभ लेने आज की स्थिति में 2323 युवाओं ने आनलाईन आवेदन किया है, जो की पूरे राज्य में प्राप्त आवेदनों की स्थिति में 07वें स्थान पर है। कुल प्राप्त आवेदनों में से 1566 आवेदकों को उनके दस्तावेजों के भौतिक सत्यापन हेतु क्लस्टर लेवल पर आमंत्रित किया गया है। कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में बेरोजगारी भत्ता हेतु आनलाईन आवेदन के भौतिक सत्यापन के लिए 60 क्लस्टर बनाए गए हैं, जिनमें मुंगेली जनपद में 20, लोरमी जनपद में 21, पथरिया जनपद में 10, मुंगेली नगर में 04, लोरमी में 02, पथरिया में 01 एवं सरगांव में 02 क्लस्टर शामिल हैं।