Crime/policeछत्तीसगढ़न्यूजमुंगेली/लोरमी

तुलसाघाट के वृद्ध महिला की लाश बुधवारा खार में मिली , पुलिस जांच में जुटी

हरिपथलोरमी-15 मार्च नगर से सटे हुये ग्राम बुधवारा खार में तुलसाघाट वार्ड 18 के एक वृद्ध महिला की लाश मिली है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना में जुट गयी है।

थाना प्रभारी अखिलेश वैष्णव ने बताया कि शनिवार को शाम 5:00 बजे ग्रामीणों ने थाने में सूचना दिया कि एक महिला की लाश खार में पड़ी हुई है।

पुलिस ने घटना स्थल में तस्दीक कर लाश की शिनाख्त नगर के तुलसाघाट वार्ड 18 निवासी धनेसरी बंजारा 83 वर्ष पति दर्शन बंजारा के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि परिजनों के बताए अनुसार मृतिका वृद्ध महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ थी,जो घर से 3 तीन दिनों से गायब थी।

मृतिका के पुत्र द्वारिका बंजारा 40 वर्ष के रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर लाश के पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीएम के लिए रवाना किया। जिसका पोस्टमार्टम रविवार को होगा।

error: Content is protected !!