लोरमी
विद्युत समस्या को लेकर जेसीसीजे ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन….

हरिपथ ◆ लोरमी ◆ 27 जुलाई पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मनीष त्रिपाठी के नेतृत्व में अंचल में व्याप्त विद्युत समस्या को लेकर एसडीएम पार्वती पटेल को ज्ञापन सौंपा।
मनीष त्रिपाठी ने कहा कि ग्रामीण अंचल में विद्युत कटौती बेमुदत्त हो रहा हैं जिससे प्रशासन को कोई सरोकार नही है। विभिन्न ग्रामों के ट्रांसफार्मर बिगड़े पड़े हैं ! ग्रामीण उपभोक्ता किसानी कार्य प्रभावित हो रहें तो विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए चिमनी के सहारे पढ़ाई कर रहें है? विद्युत के बिना परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने बताया कि ग्राम उजियारपुर, सुकली, जोतपुर सहित अन्य ग्राम के ट्रांसफार्मर खराब है। जिसको बदलना अतिआवश्यक है।
ज्ञापन सौंपने वालों में जिला अध्यक्ष राजा त्रिपाठी, रामप्रसाद ,अंकुर कोशले, कमलेश,विकाश सेन, देवेंद्र पालेकर सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे ।