उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने रतनपुर-पेंड्रा नेशनल हाईवे सड़क निर्माण का किया औचक निरीक्षण…

हरिपथ–बिलासपुर– 4 अगस्त रतनपुर- पेंड्रा सड़क निर्माण समय सीमा पर हो पूरा, राहगीरों को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए उक्त बातें सड़क निरीक्षण के दौरान उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कही।
उप मुख्यमंत्री अरुण साव आज गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के प्रवास पर है। इस दौरान श्री साव ने रतनपुर से पेंड्रा नेशनल हाईवे सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों को समय सीमा पर सड़क बनाने और राहगीरों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने निर्देशित किया।


उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने पेंड्रा मरवाही गौरेला सड़क का औचक निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्य में देरी होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि, अगर किसी प्रकार की परेशानी है तो समय पर अवगत कराए। लेकिन सड़क निर्माण में देरी नहीं होनी चाहिए।
सड़क निर्माण की गुणवत्ता में ना हो किसी प्रकार लापरवाही, डिप्टी सीएम अरुण साव ने अधिकारियों को दिए निर्देश..

श्री साव ने सड़क निर्माण की गुणवत्ता को भी परखा और गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही न हो, इसका विशेष ध्यान रखने निर्देशित किया। उन्होंने निर्माणाधीन सड़क में जगह-जगह संकेतक बोर्ड लगाने एवं पुल निर्माण का काम निर्धारित समय पर पूर्ण करने कहा।