अनुविभागी अधिकारी (राजस्व) पथरिया द्वारा पंचायत पदाधिकायों के विरूद्ध वसूली में कड़ी कार्यवाही..

हरिपथ न्यूज –मुंगेली/पथरिया… 5 अप्रेल अनुविभागी अधिकारी (राजस्व) पथरिया द्वारा के प्रकरण में ग्राम पंचायत कुकुसदा के पूर्व सरपंच शांति खाण्डेय के विरूद्ध मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना अंतर्गत वर्ष 2018-19 में स्वीकृत सामुदायिक भवन निर्माण ग्राम कुकुसदा हेतु राशि 6.50 लाख स्वीकृत हुआ था। जिस हेतु ग्राम पंचायत कुकुसदा के खाता में 2.60 लाख रूपये प्रथम किस्त राशि जिला पंचायत मुंगली द्वारा जमा किया गया था, किंतु उक्त कार्य पूर्व सरपंच एवं सचिव द्वारा आज पर्यन्त तक प्रारंभ नहीं किया गया है। उक्त कृत्य के लिए पूर्व सरपंच श्रीमति शांति बाई खाण्डे (पूर्व सरपंच) – 130000/- रूपये एवं मनरेगा योजना अंतर्गत कराये गये नया तालाब गहरीकरण कार्य घठोलीपारा ताब गहरीकरण कार्य एवं कार्य में अपने परिवार के सदस्य एवं पंचगणों के परिवार वाले के नाम से कुल 795 कार्य दिवस राशि 124740 रूपये का फर्जी हाजरी भरने के कारण उनके 63270 रूपये का जारी वसूली प्रकरण में थाना चौकी सकेत के प्रभारी श्री लखीराम नेताम के द्वारा अनावेदक को गिरफ्तार कर पेश किया गया। जिस पर श्री भरोसा राम ठाकुर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पथरिया के द्वारा अनावेदक के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही अपनाते हुए बकाया वसूली की राशि जमा नहीं करने पर जेल अभिरक्षा में दाखिल करने का निर्देश दिया गया। जिस पर अनोवदिका द्वारा तत्काल उक्त बकाया की राशि का भरपाई करते हुए 62370 रूपये कार्यालय जनपद पंचायत पथरिया में नगर राशि जमा कर पेश तथा प्रकरण में शेष राशि 130000/- रूपये वसूली किये जाने 15 दिवस का समय दिया गया।