अनियमितता: चार उचित मूल्य दुकान को प्रशासन ने किया निलंबित…

हरिपथ;लोरमी-खाद्य विभाग के अनुशंसा पर क्षेत्र के सार्वजनिक वितरण प्रणाली संचालित चार शासकीय उचित मूल्य दुकानों का भौतिक सत्यापन में अनियमितता पाए जाने पर जिला प्रशासन के निर्देशन पर एसडीएम ने निलंबित कर दिया है। शिकायतों पर सत्यापन के लिये संबंधित संचालक समूहों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, किंतु निर्धारित समय-सीमा में जवाब प्रस्तुत प्रस्तुत नही करने पर सभी समूहों के प्राधिकार पत्र तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिए गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन ने ग्राम साल्हेघोरी (रै), सावंतपुर, झझपुरीकला एवं पीपरखूंटी की तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते निलंबित किया गया है।
शासन के आदेशानुसार उक्त ग्रामों की दुकानों का संचालन अस्थाई रूप से अन्य समूहों को सौंपा गया है। साल्हेघोरी (रै.) की दुकान का खादयान वितरण बैजलपुर में संग्लन किया गया। सावंतपुर की बैगाकापा, झझपुरी कला की दुकान लोरमी शहरी एवं पीपरखूंटी की ग्राम पैजनिया से खाद्यान्न वितरण अस्थाई रूप से होगा।

गौरतलब है,कि क्षेत्र में ऐसे बहुत संचालित समुह जिनके खिलाफ शिकायत भी होती लेकिन स्थानीय विभाग मातहतों से फाइलों में सिमट जाती है। अलबत्ता अब सभी शार्टेज वाले उचित मूल्य के संचालन पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। लोगो ने उनके ऊपर भी कार्यवाही की माँग तेज कर दिए है।

खाद्य अधिकारी मनोज साहू एवं राहुल श्रीवास ने बताया कि जिला खाद्य अधिकारी के निर्देशानुसार मार्च 2025 भौतिक सत्यापन में अनियमितता की पुष्टि होने पर लोरमी अनुविभागीय अधिकारी (रा.) द्वारा चार शासकीय उचित मूल्य की दुकानों -झझपुरीकला, साल्हेघोरी( रै), सावंतपुर एवं पीपरखूंटी को निलंबित किया गया है। साथ संम्बधित दुकान को अन्य ग्रामो में अस्थाई रूप से अटैच किया गया।

