अवैध भंडारणकार्यवाहीधानमुंगेली/ पथरिया

अवैध धान: सिलदहा में 155 बोरी धान जप्त…

हरिपथ:मुंगेली/पथरिया– 27 नवम्बर अवैध धान के क्रय-विक्रय और भंडारण पर रोक लगाने व्यापारी  के निवास में टीम ने दबिश देकर  विकासखण्ड पथरिया के ग्राम सिलदहा के व्यापारी दिलीप वर्मा से 155 बोरी (62.0 क्विंटल) अवैध धान जब्त कर मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।

कलेक्टर  कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार राजस्व, खाद्य विभाग एवं मंडी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा जिले भर में थोक और चिल्हर व्यापारियों के प्रतिष्ठानों का गहन निरीक्षण में विकासखण्ड पथरिया के ग्राम सिलदहा के व्यापारी दिलीप वर्मा से 155 बोरी (62.0 क्विंटल) अवैध धान जब्त कर मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई
गौरतलब है कि धान खरीदी की पूरी प्रक्रिया की निगरानी हेतु इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर स्थापित किया गया है, इससे खरीदी, भंडारण और परिवहन की रियल टाइम मानिटरिंग सुनिश्चित होगी। इसके साथ ही धान खरीदी संबंधित समस्या के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। किसान 7755299003 में सम्पर्क कर धान खरीदी संबंधी अपनी समस्या दर्ज कर सकते हैं। इस दौरान संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Latest