धर्मजीत ने लोरमी को नगर पालिका का दर्जा देने एवं लालपुर (थाना) में नये महाविद्यालय की मांग सदन में रखी…

हरिपथ न्यूज ◆रायपुर/मुंगेली●●लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह ने विधानसभा में नगर वासियों की लंबित मांग को एक फिर सदन में उठाई जिसमें नगर पंचायत को नगर पालिका का दर्जा देने की मांग रखी। गौरतलब है,की नगर के आसपास क्षेत्रफल की दृष्टि से विकसित हो रहा है। लोरमी नगर पंचायत 3 मार्च 1983 से नगर पंचायत के रूप में कार्य कर रही है। नगरवासियों की यह मांग उन्होंने ने उठाई।
धर्मजीत ने ग्राम लालपुर ( थाना) में क्षेत्रवासियों के लिये शासकीय महाविद्यालय स्थापना करने की मांग किये। वे बताये की लगभग 50-60 ग्राम अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्र लाभन्वित होंगे उस क्षेत्र के लोगो को उच्चशिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। लालपुर धाम में प्रत्येक वर्ष बाबा गुरुघासी दास जयंती में मेला एवं सतनामी समाज के आस्था का केन्द्र है। यहाँ उच्च शिक्षा के नए महाविद्यालय स्थापना होने से विकास को नए दिशा मिलेगी जो मिल का पत्थर साबित होगा। मुख्यमंत्री से धर्मजीत ने आज सदन के कार्यवाही के दौरान दो प्रामुख क्षेत्र की मांगें सदन में किया गया।