कार्यवाहीधानपुलिसमुंगेली

धान उपार्जन केंद्र- तरवरपुर के खरीदी केंद्र प्रभारी के खिलाफ जुर्म दर्ज! फड़ में 6050.80 क्विंटल धान (20 लाख 17 हजार) कम मिलने पर विभाग की कार्यवाही…

जिला प्रशासन की धान उपार्जन केंद्र में तरवरपुर में 6050 क्विंटन धान कम पाए जाने पर विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए धान खरीदी प्रभारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया है। इससे पहले 3 से 4  उपार्जन केंद्र में कार्यवाही कर भष्ट्राचार पर जीरो टारलेन्स के तहत कड़ा रुख अपना चुका है।

हरिपथमुंगेली-23 जून ग्राम तरवरपुर धान उपार्जन केन्द्र में 650.80 क्विटल  धान कम पाए जाने जिसकी कीमत बीस लाख अस्मी रुपये ( सत्रह हजार चार सा 2017480.00 रूपये) जिसके लिए धान खरीदी प्रभारी  भूपेन्द बंजारा पिता सुंदर लाल बंजारा को गबन एवं धोखाधड़ी का तथा अपने पद का दुरूपयोग करते हुये शासकीय संपत्ति में अमानत में ख्यानत का दोषी पाये जाने पर विभाग के रिपोर्ट पर  पुलिस ने   भादवि 420, 409 के तहत जुर्म दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।

22 जून को फास्टरपुर थाना प्रभारी  निरीक्षक कार्तिकश्वर जांगडे के पास सहकारी केन्द्रिय बैंक मर्यादित बिलासपुर (छ.ग.) शाखा सेतगंगा के शाखा प्रबंधक विरेन्द्र टण्डन पिता धनप्रसाद टण्डन द्वारा थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पत्र पेश किया, दिये गये आवेदन पत्र में धान उपार्जन केन्द्र तरवरपुर के धान खरीदी प्रभारी भुपेन्द बजारे द्वारा कुल 650.80 क्विटल धान कम पाये जाने कुल कीमती बीस लाख सत्रह हजार चार सौ अस्सी रूपये का गवन एवं धोखाधड़ी कर अमानत में ख्यानत करना लेख है जो प्रथम दृष्टया धारा 420, 409 भाद‌वि का अपराध घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

सत्यापन धान कम मिला!-शासन के निर्देशानुसार धान खरीदी का कार्य 01 नवम्बर 2023 से 04 फरवरी 2024 तक किया गया जिसका उठाव अभी भी जारी है, धान उठाव में सहयोग नहीं करने के आधार पर कार्यालय सहा० आयुक्त सहकारिता जिला मुंगेत्री के आदेश क्र० थान उप0/2024/492 मुंगेली,  30 मई  को  सहकारिता विस्तार अधिकारी विकास खण्ड मुगेली, जिला मुंगेली, पर्यवेक्षक जिला सह० के० बैंक मर्यादित

शाखा दौरान सेतगंगा  एवं शाखा प्रबंधक जिला सह० के० बैक  मर्या० साखा सेतगगा के द्वारा सयुक्त रूप से जांच किया गया।  धान उपार्जन केन्द्र तरबरपुर में कुल 650.80 चिंटल धान कम पाया गया जिसकी कीमत बीस लाख अस्मी रुपये ( सत्रह हजार चार सा 2017480.00 रूपये) जिसके लिए धान खरीदी प्रभारी  भूपेन्द बंजारा को गबन एवं धोखाधड़ी का तथा अपने पद का दुरूपयोग करते हुये शासकीय संपत्ति में अमानत में ख्यानत का दोषी पाया है। अतः धान खरीदी प्रभारी, धान खरीदी केन्द्र तरवरपुर के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया गया। विभाग ने जांच  प्रतिवेदन 12 प्रति में  दिनाक 22/06/2024 अस्पष्ट हस्ताक्षर प्राथी विरेन्द टण्डन शाखा प्रवंधक, जिला सहकारी के० बैंक मर्या विलासपुर, शाखा सेतगगा के द्वारा विभाग के निर्देश पर रिपोर्ट दर्ज कराया गया। विभाग के रिपोर्ट पर  पुलिस ने भादवि 420, 409 के तहत जुर्म दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।

सहायक पंजीयक हितेश श्रीवास ने बताया कि तरवरपुर धान  केंद्र में सत्यापन कराने पर सर्टेज मिकने पर खरीदी केंद्र प्रभारी के खिलाफ सम्बंधित थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया गया है।

error: Content is protected !!