हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी-स्वामी शिवानन्द..


हरिपथ:बेलगहना◆ 17 अगस्त श्री सिद्ध बाबा अद्वैत परमहंस आश्रम बेलगहना में बड़े ही धूम धाम से भगवान श्री कृष्ण जी का जन्मोत्सव मनाया गया।भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की पावन अष्टमी की तिथि को मनाए जाने वाला पर्व कृष्ण जन्माष्टमी धर्म की स्थापना,मानवजाती के कल्याण और विश्व मे शांति तथा सौहार्द पुण्य का प्रतिक है । सनातन वैदिक हिन्दु धर्म के अनुयाई इस पर्व को बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाते है, ऐतिहासिक और पौराणिक मान्यता है की इस दिन श्री हरी नारायण ने मानव के उद्धार और अधर्म के अंत के लिए पृथ्वी पर अवतार लिया था। इसी परम्परा को भारतवासी प्रत्येक वर्ष बड़े ही धूम धाम से मनाया करते हैं।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के ही दिन स्वामी शिवानंद महाराज जी का अवतरण दिवस भी मनाया जाता है। सनातन परंपरा परमहंस घराने से स्वामी सदानंद महाराज परमहंस जी के कृपा पात्र शिष्य स्वामी शिवानंद महाराज जी बाल्यकाल से ही त्याग तपस्या और गुरु सेवा में अपना पुरा जीवन समर्पण कर दिये हैं ।उनके द्वारा 33 आश्रमों संचालन का किया जा रहा है। स्वामी जी ने सर्वे भवन्तुः सुखीनः का संदेश देते हुये कहा की सभी सुखी होवें, सभी रोगमुक्त रहें, सभी मंगलमय घटनाओं के साक्षी बनें और किसी को भी दुःख का भागी न बनना पड़े। सुखी और निरोगी भरा जीवन यापन करे और उस परमपिता परमेश्वर की चरणों पर अपना मन लगाए रहे इस से मानव जन्म का उद्धार हो सकता है।

रात 12.00 बजे स्वामी जी कि सानिध्य में सभी राधा कृष्ण मंदिरों मे पूजा पाठ किया गया तत्पश्चात स्वामी जी का महाआरती कर छप्पन भोग लगाया गया। इस कार्यक्रम मे बहुत बहुत दूर दूर से श्रद्धालु भक्त उपस्थित होकर अपने और अपने परिवार की सुख समृद्धि की मनोकामना भगवान कृष्ण जी से मांगे, पूजा पाठ होने के पश्चात हजारों की संख्या मे लोगों ने प्रसाद ग्रहण किये । जिसमे प्रबंध समिति, सेवा समिति एवं सभी समस्त ग्रामवासी श्रद्धालु भक्तजन् उपस्थित रहे,एवं सभी का योगदान सराहनीय रहा।