धर्मजीत ने 19 ग्रामो का विस्थापन प्रकिया एवं जर्जर सड़क सहित छपरवा के प्रो खेड़ा स्कुल को शासकीयकरण करने विधानसभा में मांग रखी….

हरिपथ न्यूज◆रायपुर / मुंगेली●●15 मार्च लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह ने विधानसभा में एटीआर जर्जर सड़क और वहां के 19 ग्रामो के विस्थापित करने सहित प्रो खेड़ा द्वारा हाईस्कूल को शासकीयकरण करने की मांग किये। धर्मजीत ने प्रश्नकाल के दौरान कहा कि सरकार अचानकमार टाईगर रिजर्व में 19 ग्राम कोर जोन में स्थित है,यहाँ तीन ग्रामो की सबसे पहले विस्थापन करने की सरकार की योजना थी,आगे क्या प्रकिया है ? धर्मजीत ने कहा सरकार की ओर से मंत्री मोहम्मद अकबर ने बताये की केंद्र सरकार से कोई राशि प्राप्त नही हुई,प्राप्त होने पर आगे कार्यवाही किया जायेगा। धर्मजीत ने कहा कि मैं मान लिया कि जब आयेगा तो आप हतायेंगें । आप से कृपा पूर्वक आपसे प्राथर्ना है,की गाँव वाले जानते है,की उनको हटाया जायेगा। उनको ये नही मालूम कि केंद्र सरकार दो रुपया भी नही दिया है। जो अधिकारी जाते है, अचानकमार के रेस्ट हाउस में लंच करके ये बयान देते है,की ये पूरा गांव हटा दिए जायेंगे। भय पैदा कर देते है। ये भैया पैदा करने वाली प्रवित्ति को जरा रुकवाये। उनमें भय पैदा मत करिए।वे सबसे निरीह और बेबस लोग है।
धर्मजीत ने कहा कि आप उन्हें काम देते नही है। जंगल मे वनवासियों के लिये कोई रोजगार उपलब्ध नही है। मैं चुनौती के साथ कह रहा हूं, की सदन का कोई भी विधायक वहां 20 रुपये का मेहनत करके कमाके दिखा दे, एटीआर के किसी भी गाँव मे 20 रुपये पाने की गाँव मे योग्यता रख लेगा तो मैं सदस्यता से इस्तीफा दे दूंगा? मैं हाइकोर्ट जाकर उनके लिये सड़क खोलवाया इस तरह से उनको नारकीय जीवन मत जीने दीजिये। आप उनको जंगल से हटाइये उसमें हम आपकी सहायता भी करेंगे लेकिन जैसा नियम मापदण्ड आपने विधानसभा में दिया है,उस नियम के तहत आप हटाकर बसाइये। जब तक वे जंगल मे है,उनका हिफाजत करना आपका काम है,मंत्री जी।
उन्होंने प्रो खेड़ा द्वारा उनके जीवनकाल में ग्राम छपरवा में हाईस्कूल संचालित किया था,उसका उन्होंने शासकीयकरण सम्मान के साथ करने की मांग किये। उन्होंने बताया कि स्व खेड़ा ने 25,30 ग्रामो के गरीब आदिवासी बैगा के बच्चों को पढाने के लिये ग्राम छपरवा में अचानकमार शिक्षण समिति बनाये थे,वे कैसे भी करके स्कुल का संचालन करते थे। जिसका उनके देहांत के बाद स्कुल को शासकीयकरण करके उस क्षेत्र के बच्चों की भविष्य को ध्यान में रखते हुये ये उनके प्रति सम्मान होगा, जिन्होंने अपनी सारी जीवन गरीबो के जीवन सवारने व पढाने में लगा दिया हो। उन्होंने लमनी छपरवा जर्जर मार्ग की मरम्मत की मांग सदन में रखे। ये सभी जानकारी राकेश छबड़ा द्वारा दिया गया है।