लोरमी

समाजिक, आर्थिक सर्वेक्षण के लिए प्रगणको का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न…

हरिपथ न्यूज-लोरमी… 29 मार्च छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार 1 से 30 अप्रैल के बीच सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण किया जाना है ।जिसके लिए सर्वेक्षण दल का गठन किया गया है ,जिसमें एक दल में एक पर्यवेक्षक एवं दो प्रगणक रहेंगे रणक में एक महिला एवं एक पुरुष कर्मचारी होंगे इसी तारतम्य में विकासखंड लोरमी के सारधा स्थित आईटीआई भवन में समस्त प्रगणको का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ ।

प्रशिक्षण प्रभारी राजीव तिवारी सीईओ जनपद पंचायत लोरमी के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ राजपूत जी एवं उपसंचालक पंचायत भूमिका देसाई के मार्गदर्शन में अरुण जयसवाल व्याख्याता, जी एल डडसेना, आर के सोनी , बीएन मिश्रा के द्वारा समस्त प्रगणको एवं सुपरवाइजर को गहन प्रशिक्षण ऑफलाइन ऑफलाइन एवं प्रोजेक्टर के माध्यम से मोबाइल ऐप के संबंध में प्रदान किया गया सर्वेक्षण में काम आने वाले 6 प्रपत्र जैसे secc-2011 की सूची प्रधानमंत्री आवास स्थाई प्रतीक्षा सूची आवास प्लस सूची राशन कार्ड का पंजीयन क्रमांक मनरेगा जॉब कार्ड एवं धान विक्रय पंजीयन की सूची जैसे भाइयों का विस्तार से वर्णन किया गया सर्वेक्षण हेतु मकान नंबर आधार कार्ड राशन कार्ड धान पंजीयन की पंजी किसान पर्ची की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला गया।

लोगों के द्वारा अपनी समस्याओं को क्रमबद्ध ढंग से रखा गया जिस पर समस्त प्रशिक्षकों ने बेहद गहनता पूर्वक प्रकाश डाला इसी कड़ी में दिनांक 31 March 2030 होम को समस्त मास्टर ट्रेनर की उपस्थिति में जनपद पंचायत लोरमी में सर्वेक्षण हेतु सामग्री का प्रदाय किया जावेगा सर्वेक्षण का यह कार्य एक से अप्रैल 30 के मध्य कराया जायेगा। जिसका फील्ड पर मास्टर ट्रेनर्स एवं उच्चाधिकारियों के द्वारा समय-समय पर सतत निरीक्षण करते हुए मार्गदर्शन प्रदान किया जावेगा ताकि किसी भी प्रकार की त्रुटि या असुविधा से बचा जा सके एवं समय सीमा में कार्य पूर्ण किया जा सके संकलित डाटा का ग्रामसभा के माध्यम से अनुमोदन कराया जाना आवश्यक एवं अनिवार्य बताया गया है।

error: Content is protected !!