कर्मचारी के सुने मकान से सोने चांदी के आभूषण पार…

नगर पंचायत के कर्मचारी अपने परिवार सहित ससुराल कार्यक्रम में शामिल होने गया था,अज्ञात तत्वों सोने चांदी के कीमती आभूषण पार कर दिया। पुलिस ने अज्ञात तत्व के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया।
हरिपथ–लोरमी– 29 फरवरी अज्ञात तत्वों द्वारा रात्रि के दौरान नगर पंचायत कर्मचारी के सुने घर में घुसकर सोना चांदी के आभूषणों को पार कर दिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 7 पानी टंकी के पास निवास करने वालो नगर पंचायत लोरमी में डाटा आपरेटर के पद पर पदस्थ सतीश पिता सियाराम शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 25 फरवरी को दोपहर 02 से 02.30 बजे के लगभग परिवार सहित ग्राम पेण्ड्री में आयोजित भागवत कथा व बरसी कार्यक्रम में गये हुये थे।
प्राथी 27 फरवरी को रात्रि लगभग 08.30 बजे घर वापस आया, तो देखा घर के कमरे के अंदर रखे आलमारी का लाकर टुटा हुआ था, कपड़ा अस्त व्यस्त फैला हुआ था, तथा लाकर में रखे सोने चांदी के जेवर नहीं थे, कोई अज्ञात व्यक्ति पीड़ित के घर अंदर बाथरूम का दरवाजा खोलकर घर अंदर प्रवेश कर सोने चांदी के जेवर चोरी कर ले गया।
गौरतलब है,की जिस मकान में अज्ञात तत्वों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है,उसके ठीक सामने दो वर्ष पूर्व लाखो की चोरी हुई थी,जिसका सुराग पुलिस आजतक लगा नही पाई! यह स्थल थाने से लगभग पांच से सात सौ मीटर दूर है।

चोरों ने आभूषण में 01 नग सोने का हार, 01 जोड़ी झुमका, एक जोड़ी बाला, 01 जोड़ी, इयर रिंग,अन्य सोने के आभूषणअन्य चांदी के आभूषण 06 जोड़ी चांदी के पायल, 06 नग चांदी का सिक्काजिसका कुल मूल्य 90 हजार आंकलन किया गया है।
प्राथी के रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात तत्वों के खिलाफ धारा 457,380 भादवि0 का घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।