पथरिया नगर पंचायत में दो बीजेपी पार्षद निर्विरोध निर्वाचित!


हरिपथ–पथरिया-31 जनवरी नगर पंचायत चुनाव के शुक्रवार को नाम वापसी का आखरी दिन रहा जिसमें के तीन बीजेपी के समर्थन में और एक उम्मीदवार ने कांग्रेस के समर्थन में नाम वापस ले लिया।

बड़ी बात यह रही कि इन नाम वापसी से बीजेपी के दो पार्षद उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित ह्यो गए । निर्विरोध निर्वाचित भाजपा पार्षदों में नगर के कद्दावर भाजपा नेता एवं लगातार तीन बार के पार्षद , और पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज पांडेय वार्ड 5 से निर्विरोध रहे वही वरिष्ठ भाजपा नेता मेला राम डनसेना वार्ड 7 से निर्विरोध रहें।


वार्ड 5 में कांग्रेस पार्षद उम्मीदवार का फार्म रिजेक्ट ह्यो गया था वही उस वार्ड से भाजपा के पूर्व पार्षद रहे उमेश यादव ने फार्म भरा था।
ज्ञात हो कि मनोज पांडेय के नाम से भाजपा का बी फार्म जारी हुआ था जिसके बाद उमेश यादव ने संगठन के कहने पर नाम वापस ले लिया। इसी तरह वार्ड 7 में भाजपा के वरिष्ठ नेता मेलाराम डनसेना के नाम से बी फार्म आया था जिसके बाद उस वार्ड से भाजपा के युवा नेता राजेन्द्र निर्मलकर ने संगठन के निर्देश पर अपना नाम वापस ले लिया वही इस वार्ड से कांग्रेस के उम्मीदवार राहुल तंबोली ने अपना नाम वापस ले लिया ।कांग्रेस के उम्मीदवार के नाम वापस लेते ही गेंद भाजपा के पाले में आ गया था और भाजपा के संगठन ने अपने युवा नेता राजेन्द्र निर्मलकर से नाम वापस लेने को कहा उसके साथ ही वार्ड 7 से भी भाजपा का पार्षद निर्विरोध ह्यो गया । भाजपा नेता मनोज पांडेय ने कहा कि वार्ड 5 के नागरिकों की सेवा करूंगा और इस वार्ड में नगरीय सुविधाओं का विस्तार क्षेत्रीय विधायक धरमलाल कौशिक के आशीर्वाद से निश्चित तौर पर पूर्ण होगा । मेला राम डनसेना ने भी वार्ड 7 विकास और नागरिकों के कल्याण के क्लिय कार्य करने का संकल्प लिया ।


इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री निश्चल गुप्ता , पूर्व मण्डल अध्यक्ष हरिशंकर वर्मा , भजपा नेता जसपाल छाबड़ा , युवा मोर्चा महामंत्री अमित बंजारे , विधयाक प्रतिनिधि रघु वैष्णव ,रविन्द्र बघेल , शंकर यादव , युवा नेता शुभम महराज ,राजेन्द्र निर्मलकर , महेंद्र गुप्ता , उमेश यादव सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।










