पुलिस ने 24 घण्टे में चोरी के सामान को बरामद कर दो आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल…

हरिपथ:मुंगेली-15 जनवरी पुलिस ने चोरी के सामान को बरामद कर 02 आरोपी सहित कबाड़ी खरीददार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। पुलिस ने अज्ञात चोरी के प्रकरण को 24 घण्टे के भीतर सुलझाया। आरोपियों के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 17/26 धारा 303(2),317(3),3(5) बीएनएस के तहत
1.असगर खान पिता स्व. जारद उम्र 43 वर्ष निवासी मुंगेली जिला मुंगेली,
2.तामरज साहू नंदराम उम्र 21 वर्ष निवासी झाल, थाना नवागढ़, जिला बेमेतरा,
3.भुनेश्वर साहू पिता राजेन्द्र उम्र 25 वर्ष निवासी झाल थाना नवागढ़ जिला बेमेतरा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी सौरभ श्रीवास पिता रजनीकांत श्रीवास उम्र 26 वर्ष साकिन, हांफा थाना सकरी जिला बिलासपुर हॉल मुकाम शिक्षक नगर मुंगेली (छ.ग.) थाना उपस्थित आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि एस.टी. इलेक्ट्रिीकल्स प्राईवेट लिमिटेड मुंगेली में स्टोर इंचार्ज के पद पर फरवरी 2024 से कार्य कर रहा हूँ मेरे अंदर में उक्त कंपनी का विद्युत कंपनी के नये पुराने पाट्स रहता है दिनांक 13.01.2026 को दोपहर में अपने स्टाक रजिस्टर का मिलान करने पर पता चला कि उक्त समानों में कमी था।
चोरी हुए समान– जिसमें व्ही कास आर्म 04 नग. स्टे वायर 04 बंडल, जी.आई तार 04 बंडल, अर्थिग क्वायल 140, नट बोल्ट 06 बोरी, स्टे क्लेम्प 140 नग, स्क्वेयर वायसर 01 बोरी, थीम्बल 01 बोरी, बैंक क्लेम्प फॉर डिस्ट्युब्युिसन बाक्स 01 बोरी, डिस्मेंटल पाट्स 01 बोरी कूल कीमती 138774 रूपये कम है कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के द्वारा उक्त प्रकरण संपत्ति संबंधी अपराध को गंभीरता से लेते हुये जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों कों निर्देशित किया गया कि जिले मे हो रहे चोरियों पर विशेष रूप से ध्यान देते हुये चोरी के प्रकरण की शत् प्रतिशत बरामदगी कर आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही करने साथ ही रात्रि पुलिस गस्त बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया।
जिसके परिपालन मे अति.पुलिस अधीक्षक मुंगेली नवनीत कौर छाबड़ा, अति.पुलिस अधीक्षक मयंक तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक नवनीत पाटिल के मार्गदर्शन पर सायबर सेल एवं थाना सिटी कोतवाली मुंगेली की पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से अलग- अलग कार्यक्षेत्र बताकर चोरी गये मशरूका एवं अज्ञात आरोपी की पतासाजी करने रवाना किया गया।

प्रकरण मे अज्ञात आरोपी व चोरी गये संपत्ति की पतासाजी के दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि असगर खान गडगडिया नाला के पास स्थित कबाडी दुकान में चोरी शुदा सामाग्री चोरी से रखा हुआ है कि सूचना पर कबाडी दुकान के मालिक आरोपी असगर खान से पुछताछ किया गया जो दिनांक 11.01.2026 को दो व्यक्ति जिनका नाम तामरज साहू एंव भुनेश्वर साहू जो उक्त कम्पनी के कर्मचारीयों द्वारा अपने कंपनी के समान बेचने के संबंध में बताया गया जिसका वजन करीब 12.55 क्यूंटल लोहे की समाग्री के एवज में 25100 रूपये नकदी को भुनेश्वर साहू को देना बताया गया एवं मौके पर गवाहों के समक्ष चोरी शुदा सम्पत्ति को आरोपी असगर खान के कब्जे से जप्त किया गया।

घटना में संलिप्त आरोपी तामरज साहू एंव भुनेश्वर साहू को हिरासत मे लेकर पुछताछ करने पर चोरी के सम्पत्ति को बेचे गये नकदी रकम आरोपी भुनेश्वर साहू से 2000 एंव आरोपी तामरज साहू से 4600 रूपये जप्त किया गया, आरोपियों का कृत्य अपराध धारा सदर का घटित करना सबूत पाये जाने से आरोपी 1.असगर खान पिता स्व. जारद उम्र 43 वर्ष निवासी मुंगेली जिला मुंगेली, 2.तामरज साहू नंदराम उम्र 21 वर्ष निवासी झाल, थाना नवागढ़, जिला बेमेतरा, 3.भुनेश्वर साहू पिता राजेन्द्र उम्र 25 वर्ष निवासी झाल थाना नवागढ़ जिला बेमेतरा को विधिवत दिनांक 14.01.2026 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया।
उक्त कार्यवाही मे निरी. प्रसाद सिन्हा प्रभारी सायबर सेल, निरी. कार्तिकेश्वर जांगड़े सउनि मधुकर रात्रे, सउनि ईश्वर राजपूत, प्र.आर.यशवंत डाहिरे, नोखेलाल कुर्रे, नरेश यादव, राजेश बंजारे, लोकेश्वर कौशिक व सायबर सेल, सिटी कोतवाली स्टाफ की भुमिका रही।



