मिश्रीवाला जम्मू आश्रम पहुँचे स्वामी शिवानन्द के साथ भक्त…

हरिपथ न्यूज ◆बेलगहना●●12 मार्च श्री सिद्ध बाबा अद्वैत परमहंस आश्रम के भक्तो ने आश्रम के स्वामी शिवानन्द महाराज के सानिध्य में धार्मिक यात्रा किये। छत्तीसगढ़ के सौ से अधिक विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तो ने जम्मू कश्मीर की यात्रा किए। जम्मू के अनुयायियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। श्री सिद्ध बाबा आश्रम बेलगहना के 33 आश्रमों की शाखा में से एक आश्रम श्री शिव मंदिर मिश्रीवाला जम्मू कश्मीर में स्थित है।
भारत पाकिस्तान बार्डर पर बी.एस.एफ.जवानों के द्वारा स्वामी जी का रंग गुलाल लगाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। स्वामी शिवानंद महाराज ने कहा की मानसिक रूप से जो व्यक्ति श्री गुरु के चरणों में समर्पित हो जाते हैं,उनका उद्धार हो जाता है,क्योंकि श्री गुरु के चरणों में जाने से ही मुक्ति के द्वार खुल जाते है और श्री हरि के दर्शन हो जाते हैं।जम्मू से वापसी होने पर उसलापुर स्टेशन में आश्रम परिवार के भक्तों ने पुष्पमाला के द्वारा स्वामी जी का स्वागत कर आशीर्वाद प्राप्त किए।
स्वामी जी के सानिध्य में गये हुऐ सभी भक्तों ने प्राचीन स्थल शिव खोड़ी गुफा में विराजित आशुतोष भगवान शिव पार्वती श्री गणेश भगवान दर्शन किए,सोवामाता की प्राचीन गुफा में वैष्णवी माता जी पिंड प्रतीकात्मक स्वरूप महालक्ष्मी, महाकाली,महासरस्वती, वैष्णोमाता और सोवामाता की पिंड स्वरूप का दर्शन लाभ लिए।प्राचीन स्थान पांडव गुफा, अखनूर शहर के चिनाब नदी किनारे स्थित है। पांडवों ने अज्ञातवास के समय एक वर्ष तक इसी स्थान में ठहरे हुए थे, भगवान श्री कृष्ण जी वहां आए हुऐ थे।इनके दर्शन करने के पश्चात मां वैष्णोमाता का भी सभी श्रद्धालू भक्तो ने दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किए। इस बीच छत्तीसगढ़ के भक्तो एवं जम्मू के भक्तो के द्वारा होली मिलन का आयोजन हुआ।
ब्रम्हलीन श्री स्वामी चेतनानंद महाराज की प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 9 मार्च को सातवीं पुण्यतीथ पूजा पाठ के साथ स्वामी शिवानंद जी महाराज के सानिध्य में मनाई गई।आश्रम के भक्तो ने विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किए।इस अवसर पर बिलासपुर,बिल्हा,लोरमी,कोरबा, तखतपुर,सागर, कोनचरा,बारपाली, पेंड्रा केंदा आदि अंचलों से श्रद्धालु भक्तो ने धार्मिक यात्रा का आनंद उठाए।

