खेलन्यूजबेलगहना

सांसद खेल महोत्सव: जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में शक्तिबहरा बना ओवरऑल विजेता…

हरिपथ:बेलगहना-23 दिसम्बर सांसद क्षेत्रीय स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन बिलासपुर के बहतराई स्टेडियम में किया गया जिसमें सांसद क्षेत्रीय स्तरीय खेल प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों का आयोजन किया था। जिसमें शक्तिबहरा के ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों ने फुटबॉल में बतौर प्रतिभागी में शक्तिबहरा (कोटा) का पहला मैच तखतपुर ब्लॉक को 1 – 0 हराया , तथा कोटा का दूसरा मैच बिल्हा बलॉक को 3 – 0 से हराकर कोटा फाइनल में अपनी जगह बना ली उसके बाद कोटा का फाइनल मैच कोटा शहरी के साथ खेला गया । जिसमें फाइनल मैच में अंकित यादव 15मिनट में गोल अपनी टीम 1 गोल से आगे कर दिया उसके बाद सेकंड हॉफ में विशाल शानदार गोल से कोटा शक्तिबहरा की टीम 2
गोल से आगे कर दिया । टीम की शानदार प्रदर्शन से कोटा शक्तिबहरा की टीम ने फाइनल को अपने नाम कर लिया।

इस जीत से ग्राम पंचायत शक्तिबहरा की सरपंच सावित्री कोल ने कहा कि खेल हमे अनुशासन, साहस व टीम भावना सिखाते हैं और इसी तरह अपने और गांव का नाम रौशन करे।

कोच विजय कोल ने बताया इसी तरह परिश्रम, ईमानदारी और आत्मविश्वास से आगे बढे और हमने फुटबॉल फ़ाइनल के साथ साथ ही ओवरऑल चैंपियन का खिताब भी हासिल किया।

खिलाडी मुकेश निषाद, रोहित कोल, आदित्या निषाद, देवेंद्र निषाद , अंकित यादव, मुकेश मरावी, सत्यम, परमेश्वर यादव वाशु यादव, शंकर निषाद , आयुष रजक, विशाल रजक, शिवा मरावी , सागर काशीपुरी , ओमकार यादव , राकेश निषाद, दीपक यादव , सानू यादव मुकेश यादव ,राजा मरावी और टीम मेंटोर संगीता दास खेल शिक्षिका शासकीय कन्या विद्यालय बेलगहना, कोच विजय कोल सरपंच प्रतिनिधि, मैनेजर भावना शिवहरे सचिव शक्तिबहरा शामिल रहे।

error: Content is protected !!
Latest