क्राईम /पुलिसन्यूजबिलासपुर/कोटाबेलगहना

नाबालिक से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल…

हरिपथ:बिलासपुर/कोटा-चौकी बेलगहना क्षेत्र में युवती से छेड़छाड़ के करने वाले आरोपी को पुलिस ने रिपोर्ट के चंद घंटों में आरोपी मनीष कांशीपुरी पिता सोनू काशीपुरी निवासी बहेरामुड़ा चौकी बेलगहना थाना कोटा जिला बिलासपुर को धारा 74 bns, 08,12 पाक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

पुलिस ने मामले का संक्षिप्त विवरण  बताया कि आरोपी मनीष कांशीपुरी निवासी बहेरामुड़ा द्वारा पीड़िता नाबालिक को जबरदस्ती गलत नियत से हाथ पकड़ कर छेड़छाड़ किया है, उक्त मामले में चौकी बेलगहना थाना कोटा मे अपराध धारा सदर का अपराध क़ायम कर विवेचना मे लिया गया,

घटना के सम्बन्ध मे तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया जो त्वरित कार्यवाही करने का निर्देश प्राप्त किया गया, बेलगहना पुलिस द्वारा महिला सम्बंधित मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए।

21 जनवरी को आरोपी मनीष कांशीपुरी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो घटना दिनांक को जुर्म करना स्वीकार करने पर आरोपी मनीष कांशीपुरी पिता सोनू काशीपुरी निवासी बहेरामुड़ा चौकी बेलगहना थाना कोटा जिला बिलासपुर छ.ग.के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने पर आरोपी  को गिरप्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

error: Content is protected !!
Latest