CG-Newsनोटिसपुलिसमुंगेली/लोरमीलापतावनविभाग

लापता बच्ची: के सूचना देने वालों के लिए आईजी एवं एसपी ने ईनाम किया घोषित  , वनक्षेत्र में पड़ताल…

हरिपथलोरमी-कोसाबाड़ी से लापता 7 वर्षीय मासुम बच्ची को लेकर पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल उदघोषणा जारी कर पता बताने वालों को 10 हजार ईनाम एवं बिलासपुर रेंज महानिरीक्षक संजीव शुक्ला ने 30 हजार ईनाम रखा है।वनक्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विगत 12 अप्रेल लापता  ग्राम कोसाबाड़ी निवासी महेश्वरी गोस्वामी उर्फ लाली 07 वर्ष 8 माह पिता जनक गिरी गोस्वामी,  जिसका कद 03 फीट 04 इंच, रंग गोरी, चेहरा गोल, बाल काला, कक्षा 02 री पढ़ रही है, हिन्दी छत्तीसगढ़ी बोलती है।

पुलिस ने बताया कि सूचक पुष्पा बाई गोस्वामी पति जनक गिरी गोस्वामी उम्र 36 वर्ष सा० कोसाबाड़ी, थाना लोरमी मे उपस्थित होकर सूचना दी कि दिनांक 12.04.2025 के दरम्यानी रात्रि 01 से 02 बजे के बीच उसकी पुत्री कु० महेश्वरी गोस्वामी उर्फ लाली अचानक बिस्तर से बिना बताये कहीं चली गई कि थाना लोरमी दिनांक 12.04.2025 को गुम इंसान कायम कर पतातलाश में लिया गया है।

गौरतलब है,की पुलिस ने एक और सारे अपने मुखबिर लगा रँखे है,तो आईजी के आदेश पर वनक्षेत्र में वनकर्मियों की मदद से लापता बच्ची की तलाशी अभियान चला रही है,लेलिन 13 दिन बीत जाने के बाद कोई भी सुराग पुलिस के हाथ नही लगा है।

पुलिस की अपील-अपने-अपने थाना / चौकी क्षेत्रांतर्गत उक्त गुम इंसान का पतातलाश कर मिलने पर संबंधित थाना प्रभारी को सूचित करते हुए इस कार्यालय को भी अवगत कराने का कष्ट करे।

बिलासपुर रेंज महानिरीक्षक संजीव शुक्ला ने 30 हजार ईनाम एवं पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने सूचना देने वाले या पता बताने वाले को 10 हजार ईनाम दिया जाएगा।

संपर्क !1! थाना लोरमी

!2! कंट्रोल रूम मुंगेली

!3! मानव तस्करी सेल/डीसीबी

!4! पुलिस अधीक्षक कार्यालय मुंगेली-6261502021,-9479193044, -07755264129, -07755264130 जारी किया गया।

एसडीओपी माधुरी धिरही ने बताया कि लापता बच्ची मामले में पुलिस अधीक्षक ने उदघोषणा जारी कर 10 हजार एवं बिलासपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक ने 30 हजार ईनाम घोषित  है। पता बताने वालों को उक्त रकम मिलेगी। वनक्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया गया है।

error: Content is protected !!